Ram Mandir: रामलला के 5000 से अधिक नए वस्त्र तैयार!, 5000 करोड़ रुपए से अधिक दान, धन ही नहीं वस्त्र भी भेट कर रहे रामभक्त
By राजेंद्र कुमार | Updated: January 18, 2024 17:29 IST2024-01-18T17:27:27+5:302024-01-18T17:29:42+5:30
ram mandir ayodhya pran pratishtha Ram Mandir: रामलला रोजाना नए कपड़े पहनते हैं. इस हिसाब से कई वर्षों तक भगवान रामलला को पहनाए जाने वाले नए वस्त्र अयोध्या पहुंच चुके हैं.

file photo
ram mandir ayodhya pran pratishtha Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बन रहे भगवान रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर के लिए देश और विदेश से राम भक्त धन के साथ-था वस्त्र भी दान दे रहे हैं. अब तक रामलला के मंदिर निर्माण के लिए करीब 5000 करोड़ रुपए से अधिक का दान मिल चुका है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही 3200 करोड़ रुपए अब तक आ चुके हैं. इसी तरह भगवान रामलला के लिए समूचे देश से रोजाना ही नए वस्त्र उपहार में मिल रहे हैं.
#WATCH | Ayodhya, UP: The idol of Lord Ram was brought inside the sanctum sanctorum of the Ram Temple in Ayodhya.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
A special puja was held in the sanctum sanctorum before the idol was brought inside with the help of a crane. (17.01)
(Video Source: Sharad Sharma, media in-charge… pic.twitter.com/nEpCZcpMHD
बड़ी संख्या में भक्त रामलला के लिए वस्त्र भेंट में भेज रहे हैं. पांच हजार से अधिक नए वस्त्र आ चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. रामलला रोजाना नए कपड़े पहनते हैं. इस हिसाब से कई वर्षों तक भगवान रामलला को पहनाए जाने वाले नए वस्त्र अयोध्या पहुंच चुके हैं.
इनके पास आ रहे वस्त्र बनाने के लिए फोन
अयोध्या में 90 के दशक से रामलला के वस्त्र सिल रहे दर्जी भगवत प्रसाद के अनुसार, पूरे देश से उनके पास रामलला का वस्त्र बनवाने के लिए फोन आ रहे हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, मुंबई व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग फोन कर रामलला के लिए वस्त्र बनाने का ऑर्डर दे रहे हैं.
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh; Bareilly's perfume businessmen prepare special perfume and Kesar 'dhoop' dedicated to the Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony in Ayodhya pic.twitter.com/KnuOvjKBVu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
पिछले डेढ़ माह में वह रामलला के लिए अब तक करीब एक हजार वस्त्र तैयार कर चुके हैं. भगवत प्रसाद बताते हैं कि भगवान रामलला के वस्त्रों के वस्त्रों के एक सेट में तीन पर्दे, एक बड़ा बिछौना, एक छोटे बिछौना, छह दुपट्टा और रजाई भी शामिल होती है. भगवान हर दिन नया वस्त्र पहनते हैं और उनके एक दिन पहने जाने वाले वस्त्र आदि पर करीब दस हजार रुपए खर्च होते हैं.
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार, रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को गुलाबी, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का गुलाबी, शनिवार को नीला व रविवार को लाल गुलाबी वस्त्र धारण करते हैं.
इन दिनों के हिसाब से रामलला को पहनाए जाने वाले पांच हजार वस्त्र तैयार हैं. सोने, चांदी व रत्न जड़ित वस्त्र भी रामलला को भेंट किए जा रहे हैं. यहीं नहीं नए बने मंदिर में भगवान रामलला की जो नई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को रखा जाएगी, इसके भी नए वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं.
इन्होंने दिया सबसे अधिक दान
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के 11 करोड़ लोगों से 900 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था. यह लक्ष्य कब का पूरा हो चुका है और भगवान रामलला के मंदिर के लिए करीब 5 हजार करोड़ से अधिक का दान प्राप्त हो चुका है.
ट्रस्ट ने भारतीय नेशनल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब 3,200 करोड़ रुपये समर्पण निधि जमा कराई है. इसी प्रकार अब भगवान रामलला को पहनाए जाने वाले नए वस्त्रों भी बड़ी संख्या में लोग भेज रहे हैं, जिन्हे संभाल कर रहा जा रहा हैं.
इसके अलावा राम भक्त भगवान रामलला को पहनाए जाने वाले आभूषण और मुकुट भी दान में दे रहे हैं. शरद शर्मा का बताते हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक सबसे अधिक 11.3 करोड़ रुपए का दान अध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है. जबकि राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है.