राम जन्मभूमि न्यास के मुखिया का दावा- कोई नहीं रोक सकता राम मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी से की है अपील

By भाषा | Updated: October 8, 2018 20:51 IST2018-10-08T20:51:18+5:302018-10-08T20:51:18+5:30

राम जन्मभूमि न्यास के मुखिया महन्त नृत्य गोपाल दास ने कहा- प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मंदिर निर्माण के लिये यह सही समय है।

Ram Janmabhoomi Trust head Mahant Nritya Gopal Das says no body can stop making ram mandir in ayodhya | राम जन्मभूमि न्यास के मुखिया का दावा- कोई नहीं रोक सकता राम मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी से की है अपील

राम जन्मभूमि न्यास के मुखिया का दावा- कोई नहीं रोक सकता राम मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी से की है अपील

कानपुर, आठ अक्टूबर: राम जन्मभूमि न्यास के मुखिया महन्त नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक सकता।

दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर अवश्य बनेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मंदिर निर्माण के लिये यह सही समय है। मोदी अब तक देश की अनेक समस्याओं को सुलझाने में व्यस्त रहे, लेकिन अब उन्हें विश्वास है कि वह अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कराएंगे।

दास ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में अनेक अच्छे काम हुए हैं। भ्रष्टाचार का पूरी तरह नाश हुआ है और अब वह मंदिर निर्माण में आने वाली तमाम बाधाओं को भी दूर करेंगे। वे तमाम राजनेता, जो पहले मंदिर का नाम तक नहीं लेना चाहते थे, वे अब उसके निर्माण की बात कर रहे हैं।

दास ने कहा कि हाल में साधु-संतों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करके उनसे मंदिर निर्माण के लिये कहा है।

Web Title: Ram Janmabhoomi Trust head Mahant Nritya Gopal Das says no body can stop making ram mandir in ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे