सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी को अलौकिक बताने और राम की संज्ञा दिए जाने पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने दिया यह जवाब

By अनिल शर्मा | Published: December 27, 2022 01:39 PM2022-12-27T13:39:00+5:302022-12-27T13:44:33+5:30

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूपी के मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं।

Ram Janmabhoomi priest Acharya Satyendra Das reply to Salman Khurshid Rahul Gandhi supernatural and Ram | सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी को अलौकिक बताने और राम की संज्ञा दिए जाने पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने दिया यह जवाब

सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी को अलौकिक बताने और राम की संज्ञा दिए जाने पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने दिया यह जवाब

Highlightsसलमान खुर्शीद ने मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी को अलौकि बताते हुए उन्हें राम की संज्ञा दी थी।खुर्शीद ने कहा था, वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं. भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती हैं।राम जन्मभूमि के पुजारी ने कहा है कि कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती।

अयोध्याः राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी को अलौकिक बताने और राम की संज्ञा दिए जाने पर कहा है कि उन्होंने जो कहा उसकी निंदा करता हूं। पुजारी ने कहा कि कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती...।

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता। कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती। दास ने आगे कहा कि उन्होंने(सलमान खुर्शीद) जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं।

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूपी के मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं। बकौल खुर्शीद- वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं.... भगवान राम की 'खड़ाऊ' बहुत दूर तक जाती हैं।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा था कि 'कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है। हमेशा राम नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं। हम भी  खड़ाऊ लेकर उत्तर प्रदेश में चले हैं। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है।'

बसपा के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी खुर्शीद के साथ मौजूदे थे। खुर्शीद ने कहा कि सीमुद्दीन सिद्दीकी और हम यहां एक साथ बैठे हैं। कुछ न कुछ जुड़ाव तो जरूर हुआ है। पहले कभी भी नसीमुद्दीन मुरादाबाद आते थे, तो मेरी बात नहीं करते थे। मगर, अब वो कर रहे हैं। भाजपा परेशान न हो, अब हम जुड़ गए हैं।

 

Web Title: Ram Janmabhoomi priest Acharya Satyendra Das reply to Salman Khurshid Rahul Gandhi supernatural and Ram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे