लाइव न्यूज़ :

Ayodhya Dispute: क्या मोल्डिंग ऑफ रिलीफ से निकलेगा राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का हल, जानें इसका प्रावधान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 17, 2019 09:33 IST

सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 142 और सीपीसी (सिविल प्रोसिजर कोड) की धारा 151 के तहत मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के अधिकार का इस्तेमाल करता है. 

Open in App
ठळक मुद्देइस प्रावधान के तहत कोर्ट इस बात को सुनिश्चित करता है कि याचिकाकर्ता ने जो मांग की है, उसे विकल्प के तौर पर क्या दिया जा सकता है.है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का केस पूरी तरह जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई है. 

अयोध्या मामले पर 40 दिनों तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. 5 जजों की संविधान पीठ ने विवाद से जुड़े सभी पक्षों को 3 दिन के भीतर 'मोल्डिंग ऑफ रिलीफ' पर लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है, यानी मालिकाना हक किसी एक या दो पक्ष को मिल जाए तो बचे हुए पक्षों को क्या वैकल्पिक राहत मिल सकती है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बुधवार शाम 5 बजे सुनवाई खत्म करने के निर्देश दिए थे, लेकिन सभी पक्षों की दलीलें 4 बजे तक पूरी हो गईं. राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील इस मुद्दे पर 17 नवंबर से पहले फैसला आने की उम्मीद है, क्योंकि प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई इस दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

शीर्ष अदालत ने शुरू में इस विवाद का मध्यस्थता के माध्यम से सर्वमान्य समाधान निकालने का प्रयास किया था. अदालत ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश एफएमआई कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति गठित की थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इसके बाद, प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने सारे प्रकरण पर 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई करने का निर्णय किया.

विभिन्न पक्षकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 30 सितंबर 2010 के फैसले में 2.77 एकड़ विवादित भूमि तीन पक्षकारों-सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बांटने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. शीर्ष अदालत ने मई 2011 में हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए अयोध्या में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था.

मोल्डिंग ऑफ रिलीफ से क्या हासिल होगा 

सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 142 और सीपीसी (सिविल प्रोसिजर कोड) की धारा 151 के तहत मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के अधिकार का इस्तेमाल करता है. आसान भाषा में ये कहा जा सकता है कि फैसले में दूसरे पक्ष को सांत्वना और सम्मान मिले. मोल्डिंग ऑफ रिलीफ ज्यादातर मालिकाना हक यानी टाइटल सूट बिक्री के मामलों में इस्तेमाल होता है.

इस प्रावधान के तहत कोर्ट इस बात को सुनिश्चित करता है कि याचिकाकर्ता ने जो मांग की है, उसे विकल्प के तौर पर क्या दिया जा सकता है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का केस पूरी तरह जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई है. विवादित 2.77 एकड़ जमीन के कई दावेदार हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने 2010 के फैसले में जमीन को तीन पक्षों में बांट दिया था और सभी पक्ष उस जमीन पर अपना पूरा दावा कर रहे हैं. कोर्ट ने मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर सभी पक्षों को लिखित नोट देने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है. 

यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड शर्तों पर विवादित जमीन पर दावा छोड़ने के लिए तैयार

कुछ खबरों में कहा गया है कि अयोध्या केस के एक प्रमुख पक्षकार यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मध्यस्थता समिति को चिट्ठी लिखकर विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर दावा छोड़ने की बात कही है. दावा किया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड विवादित जमीन पर राम मंदिर बनवाने पर सहमत है, बशर्तें सरकार अपने खर्च पर मुसलमानों के लिए मस्जिद के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध करवा दे. हालांकि इस केस में केवल यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड ही मुस्लिम पक्षकार नहीं है. 6 अन्य मुस्लिम पक्षों ने दावा ठोंक रखा है. 

टॅग्स :राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामलाअयोध्याअयोध्या विवादसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत