राम चरण ‘जर्सी’ के निर्देशक गौतम टिन्नौरी की अगली फिल्म में आयेंगे नजर
By भाषा | Updated: October 15, 2021 15:12 IST2021-10-15T15:12:23+5:302021-10-15T15:12:23+5:30

राम चरण ‘जर्सी’ के निर्देशक गौतम टिन्नौरी की अगली फिल्म में आयेंगे नजर
हैदराबाद, 15 अक्टूबर दक्षिण में बनने वाली फिल्मों के अभिनेता राम चरण ‘जर्सी’ के निर्देशक गौतम टिन्नौरी की अगली फीचर फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसका निर्माण यूवी क्रिएशन्स करेगा जिसने शुक्रवार को ट्विटर पर यह घोषणा की।
यूवी क्रिएशन्स ने कहा, ‘‘ बहुप्रतीक्षित जोड़ी यहां है। हम मेगा पावर स्टार रामचरण के साथ अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर रहे हैं और उसका निर्देशन गौतम 19 करेंगे।’’
फिलहाल निर्देशक शंकर की अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे रामचरण ने कहा कि वह टिन्नौरी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
टिन्नौरी ने रामचरण द्वारा हाथ से लिखे गये एक पुराने नोट की तस्वीर ट्विटर पर साझा की और कहा कि वह उन्हें निर्देशित करने का मौका पाकर आभारी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।