तेलंगाना में दो जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध

By भाषा | Updated: December 25, 2021 21:14 IST2021-12-25T21:14:25+5:302021-12-25T21:14:25+5:30

Rallies and public meetings banned in Telangana till January 2 | तेलंगाना में दो जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध

तेलंगाना में दो जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध

हैदराबाद, 25 दिसंबर तेलंगाना सरकार ने दो जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर शनिवार को रोक लगा दी। सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मद्देनजर महामारी के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया है ।

राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुझावों और उच्च न्यायालय ने हाल के निर्देशों के मद्देनजर एक सरकारी आदेश (जीओ) जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि दो जनवरी 2022 तक पूरे राज्य में रैलियां और जनसभाएं प्रतिबंधित रहेंगी। अन्य कार्यक्रमों की इजाजत दी जा सकती है बशर्ते कार्यक्रम स्थल में एक-दूसरे से दूरी बनाई जाए, बिना मास्क के लोगों का प्रवेश न हो और स्थल के प्रवेश द्वार पर थर्मल जांच हो।

आदेश में कहा गया है कि यदि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाते हैं तो उनपर जुर्माना लगाने के निर्देश का कड़ाई से पालन हो।

उसमें कहा गया है कि निर्देश तत्काल प्रभाव से सख्ती से लागू किए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rallies and public meetings banned in Telangana till January 2

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे