बीजापुर मुठभेड़ के बाद अगवा किये गए ‘कोबरा’ कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास रिहा

By भाषा | Updated: April 8, 2021 18:42 IST2021-04-08T18:42:18+5:302021-04-08T18:42:18+5:30

Rakeshwar Singh Manhas, 'Cobra' commando kidnapped after Bijapur encounter | बीजापुर मुठभेड़ के बाद अगवा किये गए ‘कोबरा’ कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास रिहा

बीजापुर मुठभेड़ के बाद अगवा किये गए ‘कोबरा’ कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास रिहा

नयी दिल्ली/रायपुर, आठ अप्रैल छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हाल में हुई मुठभेड़ के बाद अगवा किये गए एक ‘कोबरा’ कमांडो को बृहस्पतिवार को रिहा कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 210वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट ऐक्शन (कोबरा) के कांस्टेबल राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई के लिये राज्य सरकार द्वारा दो प्रमुख लोगों को नक्सलियों से बातचीत के लिये नामित किये जाने के बाद रिहा कर दिया गया। राज्य सरकार द्वारा नामित दो सदस्यीय दल में एक सदस्य जनजातीय समुदाय से थे।

अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जम्मू के रहने वाले जवान को बीजापुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तारेम शिविर लाया जा रहा है।

बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर तीन अप्रैल को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले के बाद हुई मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि 31 अन्य घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rakeshwar Singh Manhas, 'Cobra' commando kidnapped after Bijapur encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे