राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 'मोनोपॉली' शब्द पर घेरा राहुल गांधी को, बोले- 'जिसके जीजा ने अरबों की जमीन हड़पी हो, वो मोनोपॉली की बात कर रहा है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 8, 2022 03:37 PM2022-10-08T15:37:27+5:302022-10-08T15:41:29+5:30

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के मुंह से निकले 'मोनोपॉली' शब्द पर उन्हीं को घेरते हुए सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। राठौर ने राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा का हवाला देते हुए कहा कि जिसके जीजा ने अरबों-खरबों की जमीन हड़पी, वो मोनोपॉली की बात कर रहा है।

Rajyavardhan Singh Rathore surrounded Rahul Gandhi on the word 'monopoly', said - whose brother-in-law has grabbed billions and trillions of land from Rajasthan to Haryana, he is talking about monopoly | राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 'मोनोपॉली' शब्द पर घेरा राहुल गांधी को, बोले- 'जिसके जीजा ने अरबों की जमीन हड़पी हो, वो मोनोपॉली की बात कर रहा है'

फाइल फोटो

Highlightsराज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के कहे 'मोनोपॉली' शब्द पर उन्हीं को बनाया निशाना जिसके जीजा ने राजस्थान से लेकर हरियाणा तक अरबों की जमीन हड़पी, वो मोनोपॉली की बात कर रहा हैमोनोपॉली की बात वह शख्स कर रहा है, जिसके परिवार ने 70 सालों से एक पार्टी पर कब्जा किया हुआ है

जयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के तुरुवेकरे में किये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाये गये 'मोनोपॉली' के मुद्दे पर उन्हें घेरने की कोशिश की है। दरअसल राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के एक महीने पूरे होने पर पत्रकारों के साथ बात करते हुए राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार द्वारा अडानी समूह के इन्वेस्टमेंट आमंत्रण पर कहा कि वो कभी भी कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं हैं लेकिन मोनोपॉली के खिलाफ है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के मुंह स निकले 'मोनोपॉली' शब्द को लपक लिया और इसी को आधार बनाते हुए राहुल गांधी को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। इस संबंध में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, राहुल गांधी ने कहा, वह मोनोपली के खिलाफ हैं। इससे बड़ा मजाक और क्या होगा कि ये बात वह व्यक्ति कह रहा है, जिसका परिवार 70 वर्षों से पार्टी पर जबरन मोनोपली जमाए हुए है। जिस व्यक्ति के जीजा पर, राजस्थान से लेकर हरियाणा तक, अरबों-खरबों की जमीन हड़पकर मोनोपली का गंभीर आरोप है।"

अपने आरोपों में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के बहनोई और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को भी घेरने की कोशिश की है, जो कि डीएलएफ भूमि घोटाले की जद में हैं और इस मामले में वो कई बार केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने भी पूछताछ के लिए पेश हो चुके हैं।

राहुल गांधी ने शनिवार को पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि मैं कभी भी कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं हूं। मैं को बस किसी एक की मोनोपॉली के खिलाफ हूं। राजस्थान में जो भी हो रहा है, वो एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है। लेकिन मैं इतना भरोसा दिलाता हूं कि अगर राजस्थान सरकार ने पावर यूज करके अडानी को फायदा नहीं पहुंचाएगी तो मैं सबसे पहले उसका विरोध करुंगा।

वहीं कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि जैसा अन्य लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलेगा तो यब बात पूरी तरह से उनकी कल्पना की उपज है क्योंकि कांग्रेस के होने वाले अध्यक्ष की कार्य प्रणाली में गांधी परिवार को कोई हस्तक्षेप नहीं होंगा और उसके लिए रिमोट कंट्रोल जैसे शब्दों का प्रयोग करना एक तरह से अपमान है।

Web Title: Rajyavardhan Singh Rathore surrounded Rahul Gandhi on the word 'monopoly', said - whose brother-in-law has grabbed billions and trillions of land from Rajasthan to Haryana, he is talking about monopoly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे