Rajya Sabha polls 2025: 2 राज्य, 8 सीट और 19 जून को चुनाव, कौन किस पर भारी, एनडीए को 4 और यूपीए को 4 सीट मिलने की संभावना

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 26, 2025 15:04 IST2025-05-26T14:57:45+5:302025-05-26T15:04:33+5:30

Rajya Sabha polls 2025: अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Rajya Sabha polls 2 states, 8 seats elections June 19, election 2 Rajya Sabha seats from Assam and 6 from Tamil Nadu | Rajya Sabha polls 2025: 2 राज्य, 8 सीट और 19 जून को चुनाव, कौन किस पर भारी, एनडीए को 4 और यूपीए को 4 सीट मिलने की संभावना

file photo

Highlightsमतगणना 19 जून की शाम को ही होगी। कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है।डीएमके को चार और एआईएडीएमके को दो सांसद मिलने की संभावना है।

नई दिल्लीः असम से दो और तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इन सीट के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की। तय परंपरा के अनुसार, मतगणना 19 जून की शाम को ही होगी। असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (भारतीय जनता पार्टी) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। इसी तरह, अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Rajya Sabha polls 2025: 8 सीट पर मतदान

असमः 2 सीट और एनडीए को बहुमत

तमिलनाडुः 6 सीट, 2 एआईएडीएमके (एनडीए गठबंधन) और 4 डीएमके (यूपीए पार्टनर)।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी। भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को तमिलनाडु से राज्यसभा की छह रिक्तियों के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। तमिलनाडु के छह सांसदों- अंबुमणि रामदास, एम शानमुगम, एन चंद्रशेखरन, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, पी विल्सन और वाइको का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो जाएगा।

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 2 जून से शुरू होगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून है। नामांकन की जांच 10 जून को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून होगी। तमिलनाडु विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या के साथ डीएमके को चार और एआईएडीएमके को दो सांसद मिलने की संभावना है।

Web Title: Rajya Sabha polls 2 states, 8 seats elections June 19, election 2 Rajya Sabha seats from Assam and 6 from Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे