Rajya Sabha elections:पश्चिम बंगाल से अलग 'ग्रेटर कूचबिहार' राज्य बनाने की मांग कर रहे अनंत राय 'महाराज' को भाजपा ने दिया राज्यसभा टिकट!, 24 जुलाई को मतदान, जानें समीकरण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2023 16:55 IST2023-07-12T16:52:36+5:302023-07-12T16:55:02+5:30
Rajya Sabha elections: पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा। इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीट पर भी उपचुनाव होगा।

file photo
Rajya Sabha elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरी देवसिंह जाला को उम्मीदवार बनाया है जबकि पश्चिम बंगाल से ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत राय ‘महाराज’ को टिकट दिया गया है।
भाजपा की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।
इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है। एस जयशंकर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा। पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा।
इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीट पर भी उपचुनाव होगा। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल समाप्त होने से यह छह सीटें खाली हुई हैं।
अनंत राय 'महाराज' ने मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के साथ बैठक के बाद कहा कि भाजपा ने उन्हें राज्यसभा टिकट देने की पेशकश की है। कूच बिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रमाणिक ने ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत से उनके आवास पर मुलाकात की और दोनों के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई।
अनंत ने प्रमाणिक की मौजूदगी में पत्रकारों से कहा, “मुझे (राज्यसभा के लिए) प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे मेरे नाम पर विचार कर रहे हैं। मैं इसके विरोध में नहीं हूं। देखते हैं क्या होता है।” प्रमाणिक ने कहा कि अगर अनंत जैसे लोग संसद में जाएंगे तो इससे पूरे राज्य को फायदा होगा।