लाइव न्यूज़ :

राज्यसभा चुनाव: BJP ने अनिल बलूनी तो TDP ने उतारा रमेश कुमार को, RJD ने मनोज झा व असफाक करीम पर खेला दांव

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 11, 2018 20:16 IST

Rajya Sabha Election: मोदी सरकार से अपने दोनों मंत्रियों को बाहर निकालने के बाद के बदले राजनैतिक माहौल के मद्देनजर राज्यसभा चुनाव में टीडीपी ने दो को ही उतारने का फैसला किया।

Open in App

नई दिल्ली, 11 मार्चः इस महीने 23 तारीख को होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी, तेलगू देशम पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। रविवार को बीजेपी ने उत्तरखंड की सियासत में अच्छी पकड़ रखने वाले अनिल बलूनी पर दांव खेला है। आजेडी ने बिहार से मनोज झा और असफाक करीम पर दांव लगाया है। जबकि हाल ही एनडीए से अलग हुई टीडीपी ने आंध्र प्रदेश से रमेश कुमार और के. रविंद्र कुमार को मैदान में उतारा है।

टीडीपी के आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कला वेंकट राव ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वर्तमान सदस्य रमेश व तेदेपा लीगल सेल के सदस्य व वकील कुमार को पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के फैसले के बाद नामांकित किया गया है। नायडू ने अंतिम फैसला लेने से पहले तीन दिन तक पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ सलाह-मशविरा किया था। 

टीडीपी हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होकर बड़ा कदम उठाया था। राज्यसभा चुनाव में इसका प्रभाव नजर आएगा। हालांकि पार्टी अंदरूनी संकट से भी जूझ रही है। क्योंकि पहले वर्ला रमैया उच्च सदन के टिकट की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा था राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए नायडू ने उनका चयन किया है। उन्होंने उम्मीदवारों के नाम की अंतिम घोषणा से पहले मीडिया से कहा था कि 'हमारी पार्टी में पद बिना पैसा खर्च किए मिलता है।'

शुरू में, टीडीपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर विचार किया था। लेकिन, मोदी सरकार से अपने दोनों मंत्रियों को बाहर निकालने के बाद के बदले राजनीतिक माहौल के मद्देनजर टीडीपी ने दो को ही उतारने का फैसला किया।

अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं 58 राज्यसभा सांसद

2014 के आम चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम हो गया। लेकिन राज्यसभा में विधेयक पारित कराने के लिए उसे अभी भी विपक्ष के गतिरोध का सामना पड़ता था। राज्यसभा में अप्रैल के बाद संख्या के खेल और किसी भी सरकारी विधेयक को रोकने के मामले में विपक्ष की धार कुंद हो सकती है। इस मामले में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए मजबूत स्थिति में हो सकता है। अप्रैल में राज्यसभा के 58 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें 30 विपक्षी खेमे के हैं और 24 एनडीए के हैं।

राज्यसभा की वर्तमान स्थिति

सदन के 233 निर्वाचित सदस्यों में से कांग्रेस नेतृत्व वाले विपक्ष के 123 सांसद हैं। जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के 83 सदस्य हैं। इसके अलावा चार निर्दलीय सदस्य भी हैं, जो बीजेपी के समर्थक हैं। निर्दलीय समर्थकों में राजीव चंद्रशेखर, सुभाष चंद्रा, संजय दत्तात्रेय काकाडे और अमर सिंह हैं।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के राज्यसभा में 13 सदस्य हैं, वे भी एनडीए के साथ हैं। कुल जोड़ करें तो संसद के ऊपरी सदन में एनडीए के समर्थन में 100 सदस्य हैं। फिलहाल राज्यसभा में सरकार को कई विधेयकों पर गतिरोध का सामना करना पड़ता था। इसका हालिया उदाहरण तीन तलाक विधेयक है जिसे लोकसभा में पारित किए जाने के बाद राज्यसभा में रोक दिया गया था।

टॅग्स :राज्य सभा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतराज्यसभा में राजद को हो जाएगा सफाया, राजद के पास वर्तमान में पांच और कांग्रेस के पास एक सीट

भारतजेके राज्यसभा चुनावः चौधरी मुहम्मद रमजान, शम्मी ओबेराय और सज्जाद किचलू को नेकां ने मैदान में उतारा, कांग्रेस को चौथी सीट, जानिए भाजपा प्रत्याशी कौन?

भारतPunjab Rajya Sabha Elections: जनता पार्टी अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी ने भरा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार राज्यसभा का नामांकन, इस दल से टक्कर

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट