राज्यसभा उपसभापति चुनाव: अटकलों पर विराम, वंदना चव्हाण हो सकती हैं विपक्ष की उम्मीदवार

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 7, 2018 15:45 IST2018-08-07T15:45:49+5:302018-08-07T15:45:49+5:30

राज्य सभा के उप-सभापति चुनाव में जीत के लिए 244 में से 123 सांसदों का समर्थन जरूरी है। राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी - बीजेपी है। जिसके पास  73 सांसद हैं।

Rajya Sabha election: NCP's Vandana Chavan to be Opposition candidate | राज्यसभा उपसभापति चुनाव: अटकलों पर विराम, वंदना चव्हाण हो सकती हैं विपक्ष की उम्मीदवार

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: अटकलों पर विराम, वंदना चव्हाण हो सकती हैं विपक्ष की उम्मीदवार

नई दिल्ली, 7 अगस्त: राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए उम्मीदवार एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण को विपक्षी दल अपना उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं। मंगलवार को विपक्षीय दलों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं, एनडीए ने जेडीयू के सांसद हरिवंश को उम्मीदवार बनाया गया है। इस बात की पुष्टि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की थी।  

नीतीश कुमार ने कहा कि इस मसले पर उनकी पहले से ही बीजेपी के साथ बात हो चुकी थी। उधर कांग्रेस विपक्ष के किसी भी प्रत्याशी को समर्थन देने को तैयार नहीं है। बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति पद का चुनाव 9 अगस्त को सुबह 11 बजे होगा। इस पद के लिए नामांकन 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। गौरतलब है कि पीजे कुरियन के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद से राज्यसभा के उपसभापति का पद खाली है।



 

राज्य सभा में सीटों का आकड़ा

जीत के लिए 244 में से 123 सांसदों का समर्थन जरूरी है। राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी - बीजेपी है। जिसके पास  73 सांसद हैं। जिसमें जदयू के छह, शिवसेना के तीन,  अकाली दल के तीन सांसद, अन्नाद्रमुक के तेरह, बीजद के नौ, टीआरएस के छह और वाईएसआर कांग्रेस के दो सांसदों से समर्थन की उम्मीद है। ये सब एनडीए का साथ दे तो इनके पास 126 की संख्या हो जाएगी। सदन में कांग्रेस की संख्या 50 है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Rajya Sabha election: NCP's Vandana Chavan to be Opposition candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे