Rajya Sabha Election: जानिए कैसे होता है राज्यसभा का चुनाव? जानिए क्या है मतदान की प्रक्रिया

By धीरज मिश्रा | Published: January 29, 2024 02:54 PM2024-01-29T14:54:56+5:302024-01-29T15:52:01+5:30

Rajya Sabha Election : लोकसभा और राज्यसभा के बारे में आपने सुना होगा। लोकसभा का चुनाव हर पांच साल पर होता है। जिसमें मतदाता अपना कीमती वोट देकर अपना सांसद चुनते हैं। वहीं राज्यसभा में आम मतदाता वोट नहीं करते हैं।

Rajya Sabha Election 56 Rajya Sabha seats election on February 27 | Rajya Sabha Election: जानिए कैसे होता है राज्यसभा का चुनाव? जानिए क्या है मतदान की प्रक्रिया

फाइल फोटो

Highlightsआम मतदान से अलग होता है राज्यसभा चुनावराज्यसभा चुनाव में विधायक करते हैं मतदानराज्यसभा सदस्यों का छह वर्ष का होता है कार्यकाल

Rajya Sabha Election : लोकसभा और राज्यसभा के बारे में आपने सुना होगा। लोकसभा का चुनाव हर पांच साल पर होता है। जिसमें मतदाता अपना कीमती वोट देकर अपना सांसद चुनते हैं। वहीं राज्यसभा में आम मतदाता वोट नहीं करते हैं। राज्यसभा चुनाव में सांसद के लिए विधायक वोट करते हैं

खास बात यह है कि राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है। मालूम हो कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसलिए हम आपको इस स्टोरी के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि राज्यसभा का चुनाव कैसे होता है और वोटिंग कौन करता है।

राज्यसभा का चुनाव कैसे होता है

राज्यसभा चुनाव अन्य चुनाव की तुलना में बहुत ही अलग होता है। राज्यसभा के सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं। इसका मतलब यह है कि राज्यसभा सदस्यों का चुनाव सीधे जनता नहीं करती। बल्कि जनता जिन्हें चुनती हैं उनके द्वारा राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव होता है।

कौन करता है मतदान

राज्यसभा चुनाव के लिए विधायक वोटिंग करते हैं। क्योंकि जनता सीधे तौर पर वोटिंग नहीं करती है। इसलिए इस चुनाव में जिस पार्टी के पास विधायकों की संख्या अधिक रहती है वहां की पार्टी के राज्यसभा सांसद अधिक होते हैं।

वोट कैसे करते हैं

लोकसभा चुनाव में तो जनता वोटिंग एरिया में जाकर ईवीएम के माध्यम से अपना वोट देती है। लेकिन, राज्यसभा चुनाव में न तो गुप्त मतदान होता है और न ही इसमें ईवीएम का प्रयोग होता है। इसमें चुनाव का ढांचा थोड़ा अलग होता है। उदाहरण के तौर पर समझिए, राज्यसभा चुनाव में अगर कोई उम्मीदवार है तो उसके नाम के आगे एक से लेकर 4 अंक तक नंबर लिखा होता है। इसमें मतदान करने वाले को नंबर पर चिन्ह लगाना होता है।

Web Title: Rajya Sabha Election 56 Rajya Sabha seats election on February 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे