Rajya Sabha Election 2025: कणाद पुरकायस्थ प्रत्याशी, भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में दिया टिकट, जानें मतदान और मतगणना कब
By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 7, 2025 15:16 IST2025-06-07T13:16:29+5:302025-06-07T15:16:17+5:30
असम में दो और तमिलनाडु में छह राज्यसभा सीट क्रमशः जून और जुलाई में रिक्त होंगी। असम में दो और तमिलनाडु में छह राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 19 जून को होगा।

file photo
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कणाद पुरकायस्थ को असम से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि असम से दो और तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इन सीट के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की है। मतगणना 19 जून की शाम को ही होगी। असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (भारतीय जनता पार्टी) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है।
BJP announces Kanad Purkayastha as the party candidate from Assam for the upcoming Rajya Sabha election pic.twitter.com/Luomh06AIO
— ANI (@ANI) June 7, 2025
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को घोषणा की कि पार्टी की असम इकाई के राज्य सचिव कणाद पुरकायस्थ राज्य से राज्यसभा चुनाव के लिए उसके उम्मीदवार होंगे। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पुरकायस्थ की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी। बराक घाटी से पार्टी के नेता पुरकायस्थ वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कबीर पुरकायस्थ के पुत्र हैं।
असम से दो राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 19 जून को होने हैं और उसी दिन मतगणना होगी। भाजपा ने पहले घोषणा की थी कि वह एक सीट के लिए उम्मीदवार उतारेगी और दूसरी सीट अपने सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) के लिए छोड़ेगी। खाली हो रही दो सीट भाजपा और एजीपी के पास थीं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 84 सीट हैं। असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (असम गण परिषद) और एम रंजन दास (भाजपा) की सीट खाली हो रही हैं। इन चुनावों से राज्यसभा के राजनीतिक समीकरणों पर कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है।
तमिलनाडु से अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी।
अगले वर्ष असम और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में गठबंधन सहयोगियों की भूमिका जैसे राजनीतिक समीकरणों का उम्मीदवारों के चयन में प्रभाव दिखने की उम्मीद है। तमिलनाडु में खाली हो रही छह सीट में से तीन द्रमुक और एक उसके गठबंधन सहयोगी एमडीएमके के पास है। अन्य दो सीट अन्नाद्रमुक और उसके गठबंधन सहयोगी पीएमके के पास हैं।
भाजपा का एक वर्ग तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रमुख के. अन्नामलाई के लिए राज्यसभा सीट की पैरवी कर रहा है। भाजपा राज्य में अन्नाद्रमुक की गठबंधन सहयोगी है, जिसके नेतृत्व का पूर्व में अन्नामलाई के साथ टकराव था। 236 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में भाजपा के चार सदस्य हैं। असम में दो सीट भाजपा और उसकी सहयोगी असम गण परिषद के पास हैं और आगामी राज्यसभा चुनाव में स्थिति बदलने की संभावना नहीं है।