महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2022 10:04 PM2022-06-10T22:04:23+5:302022-06-11T10:14:54+5:30

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में भाजपा विधायक सुधीर मुनगंठीवार और निर्दलीय विधायक रवि राणा के मतों को रद्द करने की माँग की है।

Rajya Sabha Election 2022 Maharashtra Congress Chief Nana Patole complained against bjp MLAs Sudhir Mungantiwar and Ravi Rana | महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता नाना पटोले की फाइल फोटो

Highlightsशुक्रवार को राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शाम चार बजे तक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने किसी भी दल को व्हिप जारी करने पर रोक लगायी थी।व्हिप जारी न करने की स्थिति में किसी विधायक को अपना मत पार्टी पोलिंग एजेंट को नहीं दिखाना होता।

मुम्बई: शनिवार (10 जून) को हुए महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के मतदान में धांधली का आरोप लगा है। यह आरोप राज्य के सत्ताधारी गठबंधन महाराष्ट्र विकास अगाड़ी के अंग कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख नाना पटोले ने लगाया है। नाना पटोले ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर चुनाव भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार और निर्दलीय विधायक रवि राणा के मत को 'निर्वाचन के नियमों के उल्लंघन' के आधार पर रद्द करने की माँग की है। 

नाना पटोले ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने चुनाव के दौरान अपना मतपत्र दूसरे को दिखा दिया था जो निर्वाचन से जुड़े नियमों का उल्लंघन था। 

नाना पटोले ने निर्दलीय विधायक रवि राणा पर सदन में खुलेआम हनुमान चालीसा का प्रदर्शन करके अन्य मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। पटोले का आरोप है कि राणा का यह कृत्य चुनावी आचारसंहिता का उल्लंघन था।   

महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की कुल 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार शाम 4 बजे तक मतदान हुआ।  15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों के चुनाव हो रहे हैं। 11 राज्यों के कुल 41 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। 

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन कर्नाटक से निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश राजस्थान से निर्विरोध चुने गये हैं।
 

 

नाना पटोले ने आयोग को लिखे पत्र में बताया है कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट द्वारा उपरोक्त दोनों मामलों की शिकायत सदन के रिटर्निंग अफसर के पास भी दर्ज करायी है। 

Web Title: Rajya Sabha Election 2022 Maharashtra Congress Chief Nana Patole complained against bjp MLAs Sudhir Mungantiwar and Ravi Rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे