Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र में 6 सीट पर चुनाव, 7 प्रत्याशी मैदान में, महा विकास आघाड़ी और भाजपा में टक्कर, जानें आंकड़े

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 30, 2022 04:47 PM2022-05-30T16:47:25+5:302022-05-30T16:48:43+5:30

Rajya Sabha Election 2022: भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वरिष्ठ नेता अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से छह सीटों के लिए मैदान में उतारा है।

Rajya Sabha Election 2022 BJP Fields 3 Candidates Maharashtra Devendra  Fadnavis Says All Will Win six seats from Maharashtra | Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र में 6 सीट पर चुनाव, 7 प्रत्याशी मैदान में, महा विकास आघाड़ी और भाजपा में टक्कर, जानें आंकड़े

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि ये सभी उम्मीदवार जीतेंगे।

Highlightsराकांपा ने वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को मैदान में उतारा है।कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी बनाया है।शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

Rajya Sabha Election 2022: महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव निर्विरोध नहीं होगा, क्योंकि भाजपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा के तीनों नेताओं ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वरिष्ठ नेता अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से छह सीटों के लिए मैदान में उतारा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी बनाया है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख हैं। शिवसेना ने चुनाव में दो उम्मीदवारों-संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि ये सभी उम्मीदवार जीतेंगे। भाजपा के पास अपने दम पर दो सीट जीतने के लिए पर्याप्त वोट हैं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दलों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के पास एक-एक उम्मीदवार को अलग-अलग निर्वाचित कराने के लिए वोट हैं।

एकसाथ मिलकर वे संसद के उच्च सदन के लिए एक और उम्मीदवार को निर्वाचित करा सकते हैं। इस अंकगणित के आधार पर शिवसेना ने चुनाव में दो उम्मीदवार को उतारा है। भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए तीसरा उम्मीदवार खड़ा करने के बाद शिवसेना सांसद राउत ने अपने पूर्व सहयोगी दल पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया।

इस आरोप का जवाब देते हुए फड़नवीस ने कहा, ‘हम खरीद-फरोख्त में लिप्त नहीं होना चाहते। हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। उन्हें (सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों को) फैसला करना है।’ महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फड़नवीस ने कहा, ‘‘अगर हमारे तीन उम्मीदवार और उनके तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे, तो खरीद-फरोख्त का सवाल ही नहीं उठता। यदि वे चार सीट पर चुनाव लड़ते हैं, तो भी हम किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त में लिप्त नहीं होंगे और हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे।’’

फड़नवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारे सभी उम्मीदवार महाराष्ट्र से हैं, सभी राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं। इसलिए, मुझे विश्वास है कि कुछ लोग अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे और हमारे उम्मीदवार को वोट देंगे।’’ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा, ‘‘जब हमने तीसरे उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, तो यह स्पष्ट है कि यह एक सुविचारित निर्णय है।’’

Web Title: Rajya Sabha Election 2022 BJP Fields 3 Candidates Maharashtra Devendra  Fadnavis Says All Will Win six seats from Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे