Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates: 4 राज्य और 6 सीट, एनडीए पलड़ा भारी, 5 सीट पर कब्जा की उम्मीद?, तृणमूल कांग्रेस को 1 सीट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 26, 2024 16:45 IST2024-11-26T16:40:41+5:302024-11-26T16:45:48+5:30

Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृष्ण लाल पंवार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा से राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ दी थी।

Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates 4 states 6 seats NDA upper hand hope capturing 5 seats Trinamool Congress gets 1 seat | Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates: 4 राज्य और 6 सीट, एनडीए पलड़ा भारी, 5 सीट पर कब्जा की उम्मीद?, तृणमूल कांग्रेस को 1 सीट

file photo

HighlightsRajya Sabha Bypoll 2024 Updates: आंध्र प्रदेश में टीडीपी और ओडिशा में भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा।Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है।Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates: हरियाणा में भाजपा का कब्जा बरकरार है।

Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates: आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी। 4 राज्य की 6 सीट पर 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन पलड़ा भारी है। आंध्र प्रदेश में एनडीएन की सरकार है और ओडिशा और हरियाणा में भाजपा काबिज है। इस तरह से देखा जाए तो छह सीट में से 5 सीट पर एनडीए गठजोड़ कब्जा करने की स्थिति में है। पश्चिम बंगाल में सीएम ममता की सरकार है और आसानी से एक सीट झोली में चली जाएगी। 

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चार राज्यों में राज्यसभा की रिक्त छह सीट के लिए 20 दिसंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश में तीन रिक्तियां तब पैदा हुई थीं, जब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीड़ा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने अगस्त में उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

राज्यसभा सदस्य के रूप में यादव और कृष्णैया का कार्यकाल 21 जून, 2028 को समाप्त होना था, जबकि मोपीदेवी को 21 जून, 2026 को सेवानिवृत्त होना था। ओडिशा में एक रिक्ति तब हुई, जब सुजीत कुमार ने अपनी सीट छोड़ दी। इसके बाद उन्हें बीजू जनता दल द्वारा निष्कासित कर दिया गया था। उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 को समाप्त होना था।

तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था। वह अप्रैल 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कृष्ण लाल पंवार ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा से राज्यसभा की अपनी सीट छोड़ दी थी।

हाल के विधानसभा चुनावों के बाद, आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और ओडिशा में भाजपा का राज्यसभा उपचुनाव में पलड़ा भारी रहेगा। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, जबकि हरियाणा में भाजपा का कब्जा बरकरार है।

Web Title: Rajya Sabha Bypoll 2024 Updates 4 states 6 seats NDA upper hand hope capturing 5 seats Trinamool Congress gets 1 seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे