राजनाथ ने कोविड-19 के खिलाफ जंग पर सिंगापुर के रक्षा मंत्री से की बात

By भाषा | Updated: April 29, 2021 14:44 IST2021-04-29T14:44:19+5:302021-04-29T14:44:19+5:30

Rajnath speaks to Singapore's Defense Minister on the war against Kovid-19 | राजनाथ ने कोविड-19 के खिलाफ जंग पर सिंगापुर के रक्षा मंत्री से की बात

राजनाथ ने कोविड-19 के खिलाफ जंग पर सिंगापुर के रक्षा मंत्री से की बात

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर के अपने समकक्ष एनजी एंग हेन से बात की और कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की लड़ाई में क्षमताओं के सुदृढीकरण को लेकर चर्चा की।

ज्ञात हो कि भारत की इस लड़ाई में सहयोग के लिए सिंगापुर ने बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडरों की एक खेप भारत भेजी।

सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक ने भी चिकित्सीय उपकरण भेजे हैं जबकि भारत के टाटा समूह ने सिंगापुर से मंगाए चार क्रायोजेनिक सिलेंडर दान किए हैं।

सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी एंग हेन से बात की और कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की लड़ाई में क्षमताओं के सुदृढीकरण को लेकर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में सिंगापुर की सरकार द्वारा किए जा रहे सहयोग और प्रयासों के लिए मैं हमेशा कृतज्ञ रहूंगा।’’

ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए हैं।

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath speaks to Singapore's Defense Minister on the war against Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे