राजनाथ सिंह ने इजराइल के रक्षा मंत्री से बात की

By भाषा | Published: July 9, 2021 08:29 PM2021-07-09T20:29:52+5:302021-07-09T20:29:52+5:30

Rajnath Singh talks to the Defense Minister of Israel | राजनाथ सिंह ने इजराइल के रक्षा मंत्री से बात की

राजनाथ सिंह ने इजराइल के रक्षा मंत्री से बात की

नयी दिल्ली, नौ जुलाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बाचतीच के दौरान सिंह ने प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के नेतृत्व वाली नयी इजराइली सरकार में उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का प्रभार संभालने पर गैंट्ज को बधाई दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''राजनाथ सिंह ने इजराइल के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।''

सिंह ने ट्वीट किया कि वह रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के लिए इजराइल के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

सिंह ने ट्वीट किया, ''लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) बेंजामिन गैंट्ज को इजराइल का उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने पर बधाई दी और उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान इजराइल द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए धन्यवाद दिया। इजराइल के साथ रक्षा सहयोग को प्रगाढ़ बनाने और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।''

इजराइल के सैन्य हार्डवेयर का भारत सबसे बड़ा खरीदार है और पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न हथियार प्रणालियों, मिसाइलों और मानव रहित हवाई यानों की आपूर्ति करता रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh talks to the Defense Minister of Israel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे