बोले राजनाथ सिंह, आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत की मदद ले सकता है पाकिस्तान

By भाषा | Published: December 2, 2018 11:36 PM2018-12-02T23:36:21+5:302018-12-02T23:36:21+5:30

Rajnath Singh said pakistan can take help from India for against terrorism | बोले राजनाथ सिंह, आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत की मदद ले सकता है पाकिस्तान

बोले राजनाथ सिंह, आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत की मदद ले सकता है पाकिस्तान

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए भारत की मदद की पेशकश की है. साथ ही दावा किया है कि देश से नक्सलवाद अगले 5 साल में खत्म हो जाएगा. चुनावी दौरे पर आए सिंह ने कहा, ''मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर अफगानिस्तान में अमेरिका का सहयोग लेकर तालिबान के खिलाफ लड़ाई हो सकती है, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई क्यों नहीं हो सकती.

पाकिस्तान को अगर लगता है कि वह अकेले अपने दमखम पर आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर सकता तो भारत से सहयोग ले सकता है.'' कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर उन्होंने कहा, ''मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को संदेश देना चाहता हूं कि मुद्दा कश्मीर नहीं है.

कश्मीर तो भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. अगर आतंकवाद पर पाकिस्तान बात करना चाहता है तो बात हो सकती है.'' गृह मंत्री ने कहा कि बीते चार साल में पहले की तुलना में नक्सलवाद में 50-60 प्रतिशत की कमी आई है. 90 जिलों का नक्सलवाद 8-9 जिलों में सिमट कर रह गया है. 3 से 5 साल में यह नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा. ........... - मैं यह दावा नहीं करना चाहता कि आतंकवाद समाप्त हो गया है, लेकिन साढ़े चार साल में देश में आतंकवाद की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई.

यह केवल कश्मीर में सिमट गया है. वहां भी हालात सुधर रहे हैं. देश सुरक्षित है. देश का मस्तक ऊंचा रहेगा. - राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री

Web Title: Rajnath Singh said pakistan can take help from India for against terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे