राजनाथ सिंह ने दतिया में श्री पीतांबरा पीठ में पूजा की

By भाषा | Updated: November 17, 2021 17:17 IST2021-11-17T17:17:03+5:302021-11-17T17:17:03+5:30

Rajnath Singh offers prayers at Shri Pitambara Peeth in Datia | राजनाथ सिंह ने दतिया में श्री पीतांबरा पीठ में पूजा की

राजनाथ सिंह ने दतिया में श्री पीतांबरा पीठ में पूजा की

भोपाल, 17 नवंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को मध्य प्रदेश के दतिया शहर में स्थित प्रसिद्ध श्री पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर बताया किया कि सिंह ने श्री पीतांबरा पीठ के परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन किए।

श्री पीतांबरा पीठ मंदिरों का एक परिसर है और देश के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है। शक्ति पीठ देवी को समर्पित हिंदुओं के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘रक्षामंत्री राजसिंह का दतिया पधारने पर उनका आत्मीय स्वागत किया। उनके साथ मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।’’

इससे पहल सिंह विमान से ग्वालियर के महाराजपुर वायुसेना स्टेशन पहुंचे। वहां प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से झांसी गए, वहां से दतिया पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh offers prayers at Shri Pitambara Peeth in Datia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे