BSF जवान से हुई बर्बरता का भारत ने लिया बदला, सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई के संकेत

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 29, 2018 08:20 AM2018-09-29T08:20:13+5:302018-09-29T12:54:23+5:30

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीएसएफ महानिदेशक केके शर्मा ने एलओसी पर बड़ी कार्रवाई की पुष्टि की है। बीएसएफ हेड कांस्टेबल नरेंद्र शर्मा के साथ हुई बर्बरता का लिया बदला।

Rajnath singh indicates strict action against Pakistan in border like surgical strike | BSF जवान से हुई बर्बरता का भारत ने लिया बदला, सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई के संकेत

BSF जवान से हुई बर्बरता का भारत ने लिया बदला, सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई के संकेत

नई दिल्ली, 29 सितंबरः भारत ने बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र नाथ के साथ हुई बर्बरता का बदला ले लिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैंने अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को कहा था, पड़ोसी हैं, पहली गोली मत चलाना। लेकिन एक भी गोली अगर उधर से चल जाती है तो फिर अपनी गोलियों को मत गिनना।' 

उन्होंने बीएसएफ जवान के साथ हुई बर्बरता का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे बीएसएफ का एक जवान, अभी उसके साथ जिस तरीके से बदसलूकी की है पाकिस्तान ने। शायद आपने देखा होगा। कुछ हुआ है, मैं बताउंगा नहीं। हुआ है, ठीक ठाक हुआ है। विश्वास रखना बहुत ठीक ठाक हुआ है। 2-3 दिन पहले। और आगे भी देखिएगा क्या होगा।' राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।


केके शर्मा के मुताबिक, 19 सितंबर की बर्बरतापूर्ण घटना के बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की है। इससे घबराकर पाक सेना ने अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पांच किमी के इलाके को खाली कर लिया है। आने वाले दिनों में पाक सेना और रेंजर्स के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

बता दें कि 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान नरेंद्र नाथ के साथ पाक सेना ने बर्बरता की थी। पेट्रोलिंग कर रहे नरेंद्र नाथ के शव को पाक सीमा में खींच ले गए थे। जब अगले दिन उनका शव बरामद हुआ तो उन्हें तीन गोलियां मारी गई थी। उनके सीने में चोट के निशान थे। गला रेत दिया गया था।

English summary :
India has taken revenge from Pakistan for killing and mutilating the body of the BSF's head constable Narendra Singh. Home Minister Rajnath Singh and BSF Director General KK Sharma have confirmed this.


Web Title: Rajnath singh indicates strict action against Pakistan in border like surgical strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे