Rajnath Singh In Jhunjhunu: 'कोई है मां का लाल, किसी ने पिया है मां का दूध', राजस्थान में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By धीरज मिश्रा | Published: April 7, 2024 04:34 PM2024-04-07T16:34:23+5:302024-04-07T16:38:19+5:30

Rajnath Singh In Jhunjhunu: राजस्थान के झुन्झुनू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पहुंचे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया।

Rajnath Singh In Jhunjhunu Rajasthan we will go across the border and kill | Rajnath Singh In Jhunjhunu: 'कोई है मां का लाल, किसी ने पिया है मां का दूध', राजस्थान में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Photo credit twitter

Highlightsराजनाथ सिंह ने कहा यह नया भारत है सीमा के इस और उस पार भी मारेंगे राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग जनता को जनार्दन मानते हैं, जबकि कांग्रेस के लोग अपने परिवार को ही जनार्दन मानते हैं हमने धारा 370 को समाप्त करने की बात कही थी कर दिया

Rajnath Singh In Jhunjhunu: राजस्थान के झुन्झुनू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पहुंचे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करती है तो यह मानते नहीं है बल्कि सबूत मांगते हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको हमारी सेना के शौर्य पराक्रम पर शक है। क्यों आप बार बार सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवाल उठाते हैं। दुनिया के सारे देश इस सच्चाई को स्वीकार कर रहे हैं। यह कांग्रेस के लोग मानने के लिए तैयार नहीं है।

मैं कहना चाहता हूं कि भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा है। भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। अब अगर कोई आतंकवादी गतिविधि को बढ़ावा देने की कोशिश करेगा तो अंजाम भुगतना होगा। पहले आपने देखा होगा कि किसी न किसी राज्य में आतंकी घटनाएं हो जाती थी। जम्मू-कश्मीर में तो होता ही था। आतंकवाद के कारण सैकड़ों लोग हर साल मारे जाते थे। देश के अन्य राज्यों में भी बराबर घटनाएं होती थी।

है किसी मां के लाल, किसी ने पिया है मां का दूध। अब आतंकी वारदात करके देख लें। सीमा के इस पार भी मारेंगे और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी मारेंगे। भारत की यह ताकत है। उन्होंने कहा कि हम किसी पड़ोसी देश को परेशान नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा पूर्व पीएम अटल बिहारी कहते थे कि दोस्त बदल जाते हैं पड़ोसी नहीं बदले जाते। हम हर पड़ोसी देश के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं। अच्छे रिश्तों का नजायज फायदा तो नहीं उठाना चाहिए। हमें इसे कैसे बर्दास्त कर सकते हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग जनता को जनार्दन मानते हैं, जबकि कांग्रेस के लोग अपने परिवार को ही जनार्दन मानते हैं। यह सोच का ही अंतर है। इसलिए ही देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हमने जो कहा था वो किया। हमने धारा 370 को समाप्त करने की बात कही थी। उसे समाप्त कर दिया। हमने तीन तलाक़ की कुप्रथा को समाप्त किया है।

Web Title: Rajnath Singh In Jhunjhunu Rajasthan we will go across the border and kill