राजनाथ सिंह ने लखनऊ में समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया, लोगों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:33 IST2021-07-03T22:33:06+5:302021-07-03T22:33:06+5:30

Rajnath Singh assures to solve problems in Lucknow, meets people | राजनाथ सिंह ने लखनऊ में समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया, लोगों से मुलाकात की

राजनाथ सिंह ने लखनऊ में समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया, लोगों से मुलाकात की

लखनऊ, तीन जुलाई देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में विभिन्न लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का भरोसा दिया।

शनिवार को यहां पहुंचे सिंह ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, अपनी पार्टी भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल जाना । उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र ही उसका निस्तारण कराने का भरोसा दिया।

शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार सिंह के लखनऊ आगमन पर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा सहित मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी उनसे भेंट करने पहुंचे। मुख्य रूप से कानून मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, लखनऊ प्रभारी/ प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक अविनाश त्रिवेदी, एमएलसी अवनीश सिंह ने भी भेंट की ।

सिंह से मौलाना यासूब अब्बास भी मिलने पहुंचे। उन्हों कोरोना संक्रमण से दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्रा, दिवंगत विधायक सुरेश श्रीवास्तव, पूर्व लखनऊ महानगर अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप भार्गव और दिवंगत डॉक्टर केएन सिंह के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की और उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh assures to solve problems in Lucknow, meets people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे