राजनाथ ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों से बातचीत की

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:04 IST2021-12-22T19:04:59+5:302021-12-22T19:04:59+5:30

Rajnath interacts with Indian students of Harvard University | राजनाथ ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों से बातचीत की

राजनाथ ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के भारतीय छात्रों से बातचीत की

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड केनेडी स्कूल के भारतीय छात्रों से मुलाकत कर उनसे बातचीत की।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, '' छात्रों से मुलाकात पर प्रसन्नता जताते हुए राजनाथ सिंह ने उन्हें देश की 'नम्र शक्ति' करार दिया जोकि दो शीर्ष स्तरीय संस्थानों में शासन प्रणाली और प्रबंधन के गुर सीख रहे हैं।''

बयान के मुताबिक, सिंह ने छात्रों से अपने नवाचारों का उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए करने का आग्रह किया।

बयान के मुताबिक, बातचीत के दौरान छात्रों ने दुनिया में भारत को लेकर बदले नजरिये के बारे में अपने विचार साझा किए। छात्रों ने खासतौर पर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए चलाये गए सबसे बड़े टीकाकरण अभियान और 'मेक इन इंडिया' जैसी योजनाओं के जरिए भारत की बढ़ती साख का भी जिक्र किया।

इसमें कहा गया कि छात्रों ने भारत में पिछले कुछ वर्षों में सरकार की नीतियों से बदले माहौल के मद्देनजर भारत लौटने की इच्छा भी जतायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath interacts with Indian students of Harvard University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे