राजनाथ ने डीआरडीओ को लखनऊ में 600 बिस्तरों वाले दो कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए

By भाषा | Updated: April 16, 2021 16:08 IST2021-04-16T16:08:20+5:302021-04-16T16:08:20+5:30

Rajnath instructed DRDO to build two 600-bed Kovid Hospitals in Lucknow | राजनाथ ने डीआरडीओ को लखनऊ में 600 बिस्तरों वाले दो कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए

राजनाथ ने डीआरडीओ को लखनऊ में 600 बिस्तरों वाले दो कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को निर्देश दिया है कि लखनऊ में कोविड-19 के रोगियों के लिए वह 250 से 300 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों का निर्माण करे। यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी।

उन्होंने बताया कि सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ की एक टीम शुक्रवार को लखनऊ पहुंच रही है।

सूत्रों ने बताया कि शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर मिशन मोड में इन अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इनमें से प्रत्येक अस्पताल में 250 से 300 बिस्तर होंगे।

उत्तरप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 104 लोगों की मौत हो गई और 22,439 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 9480 हो गई जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,66,360 पहुंच गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए शुक्रवार को लखनऊ में एक हजार बिस्तरों वाले अस्थायी कोविड-19 अस्पताल बनाने के आदेश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath instructed DRDO to build two 600-bed Kovid Hospitals in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे