राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर ने ‘बधाई दो’ की शूटिंग शुरू की

By भाषा | Updated: January 5, 2021 14:23 IST2021-01-05T14:23:04+5:302021-01-05T14:23:04+5:30

Rajkummar Rao, Bhumi Pednekar begin shooting for 'Badhaai Do' | राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर ने ‘बधाई दो’ की शूटिंग शुरू की

राजकुमार राव, भूमि पेडणेकर ने ‘बधाई दो’ की शूटिंग शुरू की

मुंबई, पांच जनवरी अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडणेकर की अगली कॉमेडी फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग मंगलवार को शुरू हो गयी।

यह फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल है।

पेडणेकर ने इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड के देहरादून में शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें साझा की है। अदाकारा ने लिखा है, ‘‘नयी शुरुआत के लिए पूरी टीम को बधाई दो।’’

‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘हंटर’ (2015) का निर्देशन किया था।

‘बधाई हो’ की कहानी लिखने वाले सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने ही इस फिल्म की भी कहानी लिखी है।

‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना, सुरेखा सिकरी और सान्या ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और इसका निर्देशन रवींद्रनाथ शर्मा ने किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajkummar Rao, Bhumi Pednekar begin shooting for 'Badhaai Do'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे