राजीव गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को प्रियंका गांधी ने एक बड़ा ही भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रियंका ने राजीव गांधी के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया है। इस फोटो के साथ उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता अग्निपथ के कुछ छंद लिखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे।'
आज राजीव गांधी पुण्यतिथि के दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव (यूपी ईस्ट) प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर वीरभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।
कांग्रेस के ट्विटर पर शेयर की वीडियो
कांग्रेस के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो ट्वीट शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा, ''आइए आज हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें जिसे उसकी स्वतंत्रता, मजबूती, आत्मनिर्भरता पर गर्व हो। जहां जाति और क्षेत्रियता को पार करते हुए एकजुट हो, गरीबी, सामाजिक और आर्थिक असमानता के बंधन से मुक्त हो, आज हम स्वर्गीय पीएम श्री राजीव गांधी के जीवन के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं।''
PM मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।'' इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर राजीव गांधी को नमन किया।
गौरतलब है कि 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक विस्फोट में राजीव गांधी की मौत हो गयी थी।