राजीब बनर्जी समेत अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं

By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:41 IST2021-01-30T16:41:27+5:302021-01-30T16:41:27+5:30

Rajib Banerjee and other Trinamool Congress leaders can join BJP in Delhi today | राजीब बनर्जी समेत अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं

राजीब बनर्जी समेत अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं

कोलकाता, 30 जनवरी हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी शनिवार को पार्टी के कुछ अन्य असंतुष्ट विधायकों और नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचेंगे जहां वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

भाजपा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बनर्जी के साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। घोषाल और डालमिया को हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित किया गया है।

नदिया जिले की राणाघाट पश्चिम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय भी उनके साथ दिल्ली जा सकते हैं।

बनर्जी ने कहा कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है जिन्होंने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी बुलाया है।

उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे भाजपा नेतृत्व से फोन आया। अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा। अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा।’’

भाजपा में उनकी संभावित भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर बनर्जी ने कहा कि यह पार्टी को तय करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जनता के लिए काम करना चाहता हूं। इसलिए मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है, मैं उसे स्वीकार करुंगा।’’

भाजपा सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भाजपा के एक आला नेता ने कहा कि वे आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं या फिर आज लौट सकते हैं और रविवार को उन्हें डुमुरजुला स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पार्टी में शामिल किया जा सकता है।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल कराया जाना था। हालांकि दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट की घटना के बाद शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा अंतिम समय में रद्द कर दिया गया।

अब कार्यक्रम में शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचेंगी।

घोषाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह आज दोपहर बाद दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और भाजपा में शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajib Banerjee and other Trinamool Congress leaders can join BJP in Delhi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे