राजे ने किसानों को उचित मुआवजा दिलावने की मांग की

By भाषा | Updated: August 23, 2021 20:24 IST2021-08-23T20:24:52+5:302021-08-23T20:24:52+5:30

Raje demanded proper compensation to the farmers | राजे ने किसानों को उचित मुआवजा दिलावने की मांग की

राजे ने किसानों को उचित मुआवजा दिलावने की मांग की

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को राज्य सरकार से पश्चिमी राजस्थान में खराब हुए फसलों की तुरंत गिरदावरी (आकलन) करवाने और किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। राजे ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिमी राजस्थान सूखे की चपेट में है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुल बुआई की केवल 10-15% फसले ही बची हैं तथा खेती में करीब दो हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।’’उन्होंने कहा कि वहीं बिजली कटौती व कम वोल्टेज की सप्लाई तथा बढ़ते तापमान ने भी खेती की कमर तोड़ रखी है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस प्राकृतिक बेरुखी ने प्रदेश भर के किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अन्नदाता को अब प्रशासन से सहायता की उम्मीद है। अतः राज्य सरकार को खराब फसल की तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raje demanded proper compensation to the farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे