स्वच्छता अभियान की कसौटी पर फिसड्डी साबित हुए महानगर, जोधपुर और मारवाड़ स्टेशन पहुंचे टॉप पर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 14, 2018 05:23 IST2018-08-14T05:23:59+5:302018-08-14T05:23:59+5:30
केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान में एक बार फिर से दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के रेलवे स्टेशन फिसड्डी साबित हुए हैं।

स्वच्छता अभियान की कसौटी पर फिसड्डी साबित हुए महानगर, जोधपुर और मारवाड़ स्टेशन पहुंचे टॉप पर
नई दिल्ली, 14 अगस्त: केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान में एक बार फिर से दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के रेलवे स्टेशन फिसड्डी साबित हुए हैं। इस साल स्टेशन सफाई लिस्ट में राजस्थान छाया हुआ है। यहां के जोधपुर और जयपुर ने ऊपर का स्थान हासिल किया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का वाराणसी स्टेशन की बात की जाए तो इसका हाल तो बेहद चौंकाने वाला है।
ये 14वें स्थान से लुढ़ककर 69वें स्थान पर चला गया है। वहीं लखनऊ स्टेशन छठे स्थान से 64वें पर पहुंच गया है। मथुरा, ग्वालियर और हावड़ा सूचकांक में सबसे नीचे जगह पाकर देश के सबसे गंदे स्टेशनों में शुमार हो गए हैं। ऐसे में राजस्थान के स्टेशन इस बार उभर के सामने सबसे ऊपर पहुंचे हैं।
राजस्थान के जोधपुर और मारवाड़ रेलवे स्टेशन स्वच्छता मूल्यांकन के नवीनतम दौरे में देश में बड़े स्टेशनों के बीच सबसे स्वच्छ स्टेशन के रुप में उभरकर सामने आये हैं। वहीं, रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर इस साल ए 1 श्रेणी में पहले नंबर पर आया है जबकि मारवाड़ ए श्रेणी में अव्वल रहा। दोनों ही उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशन हैं।
ए1 और ए श्रेणी के स्टेशन यात्री राजस्व में 80 फीसद योगदान करते हैं। स्टेशनों को कमाई और यात्रियों की संख्या के आधार पर ए1 और ए श्रेणी में रखा जाता है। जबकि रिपोर्ट जारी करते हुए गोयल ने स्टेशनों के बीच प्रतिस्पर्धा और बढ़ाने तथा स्वच्छता मापदंडों को बनाये रखने में परख सुनिश्चित करने के लिए इस अध्ययन को वार्षिक से अर्धवार्षिक बनाने का सुझाव दिया। महानगरों का कोई स्टेशन इस सूची के शीर्ष दस स्टेशनों में नहीं आया है । वैसे नयी दिल्ली का आनंद विहार अपवाद है जो पांचवें नंबर पर आया है।
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पिछले साल की तरह इस बार भी 39 वें नंबर पर है। ए1 श्रेणी के स्टेशनों में जयपुर दूसरे नंबर पर, आंध्रप्रदेश का तिरुपति तीसरे नंबर पर पर है। पिछले साल ए1 श्रेणी स्टेशनों की रैकिंग में विशाखापत्तनम पहले नंबर पर था। इस साल वह 10 वें नंबर पर है।
राजस्थान का फुलेरा स्टेशन ए श्रेणी के स्टेशनों की सूची में दूसरे नंबर पर आया है जबकि वारंगल तीसरे नंबर पर है। जब गोयल से स्वच्छता के पैमाने पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्टेशन का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि उत्तर मध्य रेलवे 16 वें नंबर पर है जो इस बात का संकेत है कि वह स्वच्छता के मापदंड पर रेलवे के विभिन्न जोनों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जोन है।
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करे