राजस्थान औद्योगिक हब बनेगा, उपखंड स्तर पर होगा निवेश : मीणा

By भाषा | Updated: August 18, 2021 23:11 IST2021-08-18T23:11:42+5:302021-08-18T23:11:42+5:30

Rajasthan will become an industrial hub, investment will be done at subdivision level: Meena | राजस्थान औद्योगिक हब बनेगा, उपखंड स्तर पर होगा निवेश : मीणा

राजस्थान औद्योगिक हब बनेगा, उपखंड स्तर पर होगा निवेश : मीणा

राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को कहा कि उनका राज्य औद्योगिक निवेश के लिहाज से भारत का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है और मौजूदा सरकार राजस्थान को औद्योगिक हब के रुप में विकसित करने पर जो दे रही है। मीणा ने बुधवार को “राजस्थान में व्यापार और निवेश की असीम संभावनाएं” विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए उपखंड स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, बहरीन, कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ही भारत के 11 राज्यों के करीब 225 से अधिक निवेशक डिजिटल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर शासन सचिव आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने कहा,‘‘वर्तमान सरकार का क्लियर विजन है कि राज्य को औद्योगिक पावरहाउस बनाना है। इसी मंशा को लेकर सरकार नीतियां बना रही है। राज्य में तेजी से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में 100 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे।’’ उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने कहा, ‘‘ दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान से गुजरता है। इस कॉरिडोर के दोनों तरफ लगभग 150 किमी को औद्योगिक गलियारे के रूप में विकसित किया जाएगा जिसके कारण राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं है और इसे देखते हुए ही नीतियां बनाई जा रही है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना -2019 के तहत नए निवेश पर रियायतें दी जा रही हैं। इतना ही नहीं निवेशक की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए रियायतों का दायरा बढ़ाते हुए कस्टमाइज पैकेज का प्रावधान भी किया गया है। निवेश आकर्षित करने के लिए दी गई रियायतों के मामले में यह देश की पहली नीति है। दो साल से भी कम समय में इसके तहत करीब 89000 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।’’ सेंट गोबेन इंडिया के प्रबंध निदेशक ए.आर. उन्नीकृष्णन ने कहा कि सेंट गोबेन राजस्थान में बड़ा निवेश करने जा रही, हर स्तर पर उसे राज्य सरकार का समर्थन मिल रहा है। जेसीबी इंडिया के सीईओ दीपक शेट्टी ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हितों को पूरा ध्यान रखकर नीतियां बना रहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan will become an industrial hub, investment will be done at subdivision level: Meena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे