राजस्थानः इन वरिष्ठ नेताओं को नहीं मिली मंत्रिमंडल में कोई भी जगह

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 26, 2018 08:06 IST2018-12-26T08:06:24+5:302018-12-26T08:06:24+5:30

मंत्रिमंडल में पांच जगह अभी और हैं तो विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचेतक, विभिन्न बोर्ड के अध्यक्ष जैसे कुछ प्रमुख पदों पर इन वरिष्ठ नेताओं को जगह दी जा सकती है.

Rajasthan: Wait and see the focus on politics, senior leaders not getting place in cabinet! | राजस्थानः इन वरिष्ठ नेताओं को नहीं मिली मंत्रिमंडल में कोई भी जगह

राजस्थानः इन वरिष्ठ नेताओं को नहीं मिली मंत्रिमंडल में कोई भी जगह

राजस्थान में कांग्रेस के नए मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण कर ली है, लेकिन करीब एक दर्जन ऐसे वरिष्ठ नेता और उनके समर्थक हैं, जो इस मंत्रिमंडल से खुश नहीं हैं। अब, मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने वाले वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं मिली है। 

मंत्रिमंडल में पांच जगह अभी और हैं तो विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचेतक, विभिन्न बोर्ड के अध्यक्ष जैसे कुछ प्रमुख पदों पर इन वरिष्ठ नेताओं को जगह दी जा सकती है। इस बार मंत्रिमंडल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी, दिग्गज आदिवासी नेता पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, प्रमुख ब्राह्मण नेता पं. भंवरलाल शर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, डाॅ जितेन्द्र सिंह, महेश जोशी, दयाराम परमार जैसे प्रमुख नेताओं को जगह नहीं मिली है।

यही नहीं, मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय असंतुलन भी है जिसका असर अगले लोकसभा चुनाव पर हो सकता है। जैसे उदयपुर संभाग से केवल दो मंत्रियों- उदयलाल आंजना और अर्जुन बामनिया, को जगह मिली है। वहां कांग्रेस अभी भी कमजोर है, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि वहां से सीपी जोशी, महेन्द्रजीत सिंह मालवीया और दयाराम परमार को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो दक्षिण राजस्थान की चार लोकसभा सीटों पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।

बहरहाल, नए मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही असंतोष का दौर भी शुरू हो गया है, इस असंतोष पर ध्यान देना इसलिए जरूरी है कि कुछ ही माह बाद लोकसभा चुनाव हैं। असंतुष्ट नेता और उनके समर्थक चुनाव में सक्रिय नहीं रहे तो कांग्रेस की अधिकतम सीटें जीतने की संभावनाओं को झटका लग सकता है, क्योंकि अभी भी राजस्थान में प्रतिशत मत के हिसाब से कांग्रेस-भाजपा में कोई खास फर्क नहीं है। संभवतया यह बात प्रदेश नेतृत्व भी जानता है और इसीलिए उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

Web Title: Rajasthan: Wait and see the focus on politics, senior leaders not getting place in cabinet!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे