राजस्थान: पर्चा वापस लेने वाले भाजपा के बागी पितलिया का वीडियो वायरल

By भाषा | Updated: April 3, 2021 17:34 IST2021-04-03T17:34:16+5:302021-04-03T17:34:16+5:30

Rajasthan: Video of BJP rebel Pitlia who withdrew the form goes viral | राजस्थान: पर्चा वापस लेने वाले भाजपा के बागी पितलिया का वीडियो वायरल

राजस्थान: पर्चा वापस लेने वाले भाजपा के बागी पितलिया का वीडियो वायरल

जयपुर, तीन अप्रैल राजस्थान में सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर उसे वापस लेने वाले भाजपा के बागी लादूलाल पितलिया का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपने परिवार पर कथित दबाव के चलते नामांकन वापस लेने की बात की है।

हालांकि, इस वीडियो के बारे में पितलिया से बात नहीं हो सकी। वहीं, भाजपा ने सोशल मीडिया पर वायरल पितलिया के एक कथित पत्र को कांग्रेस नेताओं का षड्यंत्र बताया है।

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले लादूलाल पितलिया ने अपना नामांकन शुक्रवार को वापस ले लिया था।

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पितलिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों में विश्वास जताते हुए हमेशा भाजपा की सेवा करने का फैसला लिया है।

इस बीच, पितलिया का एक वीडियो, कथित पत्र व ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस ऑडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन पर नामांकन वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

इसी तरह, पितलिया ने अपने कथित हस्तलिखित पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा है कि सहाड़ा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद से ही उनके परिवार को परेशानियों व धमकियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपना नामांकन वापिस लेने के लिये धमकाया जा रहा है।

दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पितलिया कह रहे हैं,'' मैंने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सेवा करने के लिए ही निर्दलीय नामांकन दाखिल किया और मेरे परिवार पर कुछ दबाव हुआ था उसके लिए मैंने नामांकन वापस लिया है। मैं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में काम करता रहूंगा।''

हालांकि, नामांकन वापस लेने के बाद पितलिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कई बार प्रयास के बावजूद उनसे इस संबंध में बात नहीं हो सकी जबकि भाजपा ने पत्र को कांग्रेस का षड्यंत्र करार दिया है।

पितलिया द्वारा नामांकन वापसी के समय उनके साथ मौजूद रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा, '' वायरल पत्र का मामला झूठी अफवाह है, यह कांग्रेस के नेताओं का षड्यंत्र है।''

वहीं, इस पूरे प्रकरण से जुड़ी खबरें शनिवार को भी स्थानीय मीडिया व सोशल मीडिया पर छाई रहीं। सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने एक खबर साझा करते हुए लिखा, '' आवश्यक नही है कि चुनाव में नाम वापसी का लाभ करवाने वाले के पक्ष में जाये। सहाड़ा विधानसभा उप चुनाव की गणित में भाजपा के लिये ये हथकंडा उल्टा ही पड़ने वाला है।''

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहले ही इसको लेकर भाजपा पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, '' नीति और नैतिकता का स्वांग रचने वाली भाजपा को हार का डर इस क़दर सता रहा है कि इन्होंने सहाड़ा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया को डरा-धमका कर उनका नामांकन वापस करवा लिया।''

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से भाजपा में रहे पितलिया को पार्टी ने 2018 के चुनाव में भी टिकट नहीं दी थी। तब वह बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए थे। उन्हें 30,573 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे। उनकी बगावत का नुकसान कहीं न कहीं भाजपा के उम्मीदवार रूपलाल जाट को उठाना पड़ा था और कांग्रेस के कैलाश चंद्र त्रिवेदी ने यह सीट जीत ली थी। त्रिवेदी को कुल 65420 व जाट को कुल 58414 वोट मिले थे।

इस बार उपचुनाव में जब पार्टी ने डॉ रतनलाल जाट को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की तो पितलिया ने फिर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। सहाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं।

कांग्रेस ने यहां त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी को उम्मीदवार बनाया है। सहाड़ा सहित राज्य की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 17 अप्रैल को होगा, वहीं मतगणना दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Video of BJP rebel Pitlia who withdrew the form goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे