राजस्थान: वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन, भाजपा के 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने की मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2023 08:43 PM2023-12-04T20:43:43+5:302023-12-04T20:45:16+5:30

भाजपा के 25 से अधिक नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर उनसे मुलाकात की। राजे को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है।

Rajasthan: Vasundhara Raje's show of strength, 25 newly elected BJP MLAs met | राजस्थान: वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन, भाजपा के 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने की मुलाकात

राजस्थान: वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन, भाजपा के 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने की मुलाकात

Highlightsराजे को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा हैराजे से मुलाकात करने वालों में शामिल कुछ लोग मीडिया से बात करने से कतराते दिखेकई अन्य ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया और उनमें से कुछ ने अपनी पसंद का संकेत भी दिया

जयपुर: राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के एक दिन बाद पार्टी के 25 से अधिक नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर उनसे मुलाकात की। राजे को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है। राजे से मुलाकात करने वालों में शामिल कुछ लोग मीडिया से बात करने से कतराते रहे। 

कई अन्य ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया और उनमें से कुछ ने अपनी पसंद का संकेत भी दिया। लेकिन इस कवायद को ऐसे समय में शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है जब पार्टी नेतृत्व मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर विचार कर रहा है। नवनिर्वाचित विधायकों ने सिविल लाइंस में राजे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। 

मुलाकात करने वाले विधायकों में कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेम चंद बैरवा, ललित मीणा, बहादुर कोली, प्रताप सिंह सिंघवी, कालू लाल मीणा, शंकर सिंह रावत, विजय सिंह चौधरी एवं अन्य शामिल थे। नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे के कामों को देखा है और मुख्यमंत्री को लेकर फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। 

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री पद के लिए राजे का समर्थन करेंगे, तो उन्होंने कहा कि विधायक उनके साथ हैं। राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के सोमवार को घोषित नतीजों में भाजपा को 199 सीट में से 115 सीट मिली हैं। 

खबर - भाषा एजेंसी

Web Title: Rajasthan: Vasundhara Raje's show of strength, 25 newly elected BJP MLAs met

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे