राजस्थानः राजभवन में दो और मुख्यमंत्री कार्यालय में 10 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 76500 के पार

By धीरेंद्र जैन | Published: August 28, 2020 06:54 PM2020-08-28T18:54:30+5:302020-08-28T19:13:19+5:30

राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से सम्पर्क करना होता है।

Rajasthan Two Raj Bhavan and 10 Corona positive Chief Minister's office figure crosses 76500 | राजस्थानः राजभवन में दो और मुख्यमंत्री कार्यालय में 10 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 76500 के पार

फिलहाल कोरोना संक्रमण एहतियात के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी। (file photo)

Highlightsराजभवन में जहां 2 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं, वहीं मुख्यमंत्री निवास और कार्यालय में 10 कार्मिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं। इस उद्देश्य से यात्रा नहीं करें। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।

जयपुरः राजस्थान के कोरोना संक्रमण ने आमजन के साथ ही राजभवन के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास को भी अपनी जद में ले लिया है। राजभवन में जहां 2 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं, वहीं मुख्यमंत्री निवास और कार्यालय में 10 कार्मिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने एहतियातन मंत्रिमंडल की बैठक के साथ ही आगंतुकों से मुलाकातें रद्द कर दी हैं। वहीं गुरुवार को दिल्ली से लौटे चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य के अलग-अलग स्थानों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से सम्पर्क करना होता है।

ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगंतुकों से सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न भागों से आने वाले नागरिक जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं से अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण एहतियात के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी। अतः इस उद्देश्य से यात्रा नहीं करें। सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें।

जयपुर में मिले सर्वाधिक 75 संक्रमित, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1000 के पार

राजस्थान में पिछले 13 दिनों में 1300 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 557 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 76572 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 75 मामले जयपुर में सामने आए।

वहीं, कोटा में 53, अलवर में 49, जोधपुर में 47, भीलवाड़ा में 42, अजमेर में 40, पाली में 39, बीकानेर में 34, सीकर में 33, उदयपुर में 31, झालावाड़ में 22, भरतपुर में 20, नागौर, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में 18-18, सवाई माधोपुर और हनुमानगढ़ में 7-7, जैसलमेर में 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1012 हो गई है।

गुरुवार को भी 1345 नये कोरोना मरीज मिले थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 22 लाख 28 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 76572 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 60830 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1012 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 14730 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11569 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 9858 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 7286, कोटा में 4654, बीकानेर में 4211, अजमेर में 3999, पाली में 3844, भरतपुर में 3605, सीकर में 2536, नागौर में 2274, उदयपुर में 2258, धौलपुर में 2179, बाड़मेर में 2176, भीलवाड़ा में 2105, जालौर में 1335, झालावाड़ में 1226, सिरोही में 1190 और राजसमंद में 1100 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।

वहीं, झुंझुनूं में 966, डूंगरपुर में 914, चूरू में 884, चित्तौड़गढ़ में 775, श्रीगंगानगर में 625, करौली में 570, टोंक में 570, दौसा में 513, बूंदी में 501, बांसवाड़ा में 490, बारां में 463, सवाई माधोपुर में 462, प्रतापगढ़ में 419, हनुमानगढ़ में 385, और जैसलमेर में 340 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यांे से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1012 मरीजों की जान जा चुकी है।

इनमें जयपुर में सर्वाधिक 269 के अतिरिक्त जोधपुर में 93, बीकानेर में 71, कोटा, भरतपुर और अजमेर में 68-68, पाली में 43, नागौर में 42, उदयपुर में 25, अलवर में 23,  धौलपुर में 19, बाड़मेर में 18, सीकर में 17, भीलवाड़ा में 14, सवाई माधोपुर-राजसमंद में 13-13, बारां में 12, सिरोही-जालौर में 11-11, टोंक-डूंगरपुर में 10-10, श्रीगंगानगर और करौली में 7-7, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, प्रतापगढ़, चूरू और दौसा में 5-5, बांसवाड़ा-बूंदी में 4, जैसलमेर में 3, हनुमानगढ़ में 2 और झालावाड़ में 1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। 

Web Title: Rajasthan Two Raj Bhavan and 10 Corona positive Chief Minister's office figure crosses 76500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे