राजस्थान : यूआईटी भीलवाड़ा के तीन वरिष्ठ अधिकारी एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 3, 2020 01:59 PM2020-12-03T13:59:16+5:302020-12-03T13:59:16+5:30

Rajasthan: Three senior officers of UIT Bhilwara arrested taking bribe of one lakh rupees | राजस्थान : यूआईटी भीलवाड़ा के तीन वरिष्ठ अधिकारी एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान : यूआईटी भीलवाड़ा के तीन वरिष्ठ अधिकारी एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर, तीन दिसंबर राजस्थान के भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर विकास न्यास (यूआईटी) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को बृहस्पतिवार को एक लाख रुपये कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार अधिकारियों में अधीक्षण अभियन्ता रामेश्वर शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता सतीश शारदा और सहायक अभियन्ता ब्रह्मालाल शर्मा शामिल हैं।’’

सोनी ने बताया कि इनके खिलाफ एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी। आरोप है कि भीलवाड़ा के नगर विकास न्यास के अधिकारी विभिन्न विकास कार्यों के बिलों को पास कराने में कमीशन के रूप में लोगों से रकम मांगते थे और उन्हें परेशान करते थे।

एसीबी की जयपुर ग्रामीण एवं टोंक इकाई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यूआईटी भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियन्ता रामेश्वर शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता सतीश शारदा और सहायक अभियन्ता ब्रह्मालाल शर्मा को व्यक्ति से एक लाख रुपये कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सोनी के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के नेतृत्व में एसीबी टीम ने आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Three senior officers of UIT Bhilwara arrested taking bribe of one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे