राजस्थान: नागौर में सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन अन्य घायल

By भाषा | Updated: November 27, 2020 14:06 IST2020-11-27T14:06:38+5:302020-11-27T14:06:38+5:30

Rajasthan: Three killed, three others injured in road accident in Nagaur | राजस्थान: नागौर में सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन अन्य घायल

राजस्थान: नागौर में सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन अन्य घायल

जयपुर, 27 नवंबर राजस्थान के नागौर जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक सड़क हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मूंडवा से जोधपुर जा रही एक तेज गति की कार गाय को बचाने के फेर में सिंघाणी गांव के पास सीमेन्ट ब्लाक से टकरा गई जिससे कार में सवार राकेश (37) पुत्र श्यामलाल, राकेश (40) पुत्र महेशाराम और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल मोहित (16), अजय (25), किशन (23) को जोधपुर रैफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Three killed, three others injured in road accident in Nagaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे