जयपुर, छह मार्च भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शनिवार को जयपुर में चार लाख रुपये की कथित रिश्वत की लेनदेन मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड में कार्यरत ऑफिसर स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) वीरेंद्र वर्मा, सहायक लेखा अधिकारी (रिटायर्ड संविदा कर्मी) महेश गोयल और पारस ट्रैवल एजेंसी के मालिक नरेश सिंघल के रूप में हुई है। तीनों को चार लाख रुपए की कथित रिश्वत की राशि लेते व देते गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को शिकायत मिली थी कि जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में 100 मिडी सिटी बसों के टेंडर आवंटन, संचालन व अतिरिक्त सुविधा जैसे आवास व कार्यालय के छह कमरों को बढ़ाकर 10 कमरे करने, अतिरिक्त बोरिंग खुदवा कर पानी की व्यवस्था करने तथा सब्सिडी रिलीज करने की एवज में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है तथा रिश्वत का लेनदेन हो रहा है।
ब्यूरो की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए वर्मा, गोयल और सिंघल को चार लाख रुपए की रिश्वत की राशि लेते और देते गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि ओएसडी वीरेंद्र वर्मा की आवास की तलाशी में एसीबी को सात लाख रुपए नकद, एक तीन मंजिला मकान, तीन भूखंडों एवं कृषि भूमि से संबंधित कागजात मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्मा के खिलाफ मनरेगा में हुई अनियमितताओं को लेकर एसीबी में प्रकरण संख्या 114/11 भी दर्ज किया गया था उसमें कार्रवाई जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।