राजस्थान : विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की राशि बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये की गई

By भाषा | Published: August 17, 2021 08:22 PM2021-08-17T20:22:09+5:302021-08-17T20:22:09+5:30

Rajasthan: The amount of MLA Local Area Development Scheme has been increased to five crore rupees. | राजस्थान : विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की राशि बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये की गई

राजस्थान : विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की राशि बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये की गई

राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी की परिस्थिति के मद्देनजर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये प्रति विधायक राशि ढाई करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये कर दी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव के.के. पाठक ने यह जानकारी दी। पाठक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस राशि में से 25 लाख रूपये कर्फ्यू, लॉकडाउन या जनअनुशासन पखवाड़े के कारण प्रभावित गरीब, निराश्रित, असहाय व दिहाड़ी मजदूर जैसे लोगों पर सामाजिक एवं खाद्य सुरक्षा के लिए खाद्य सामग्री और जीवन यापन पर खर्च किए जा सकेंगे । पाठक ने बताया कि कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विधायक की अनुसंशा पर विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 1.75 करोड़ रूपये चिकित्सा बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए उपयोग में ली जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इसमें से अप्रयुक्त राशि का उपयोग अन्य विकास कार्यों पर किया जा सकेगा। शेष तीन करोड़ रूपये अन्य विकास कार्यों पर खर्च किा जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: The amount of MLA Local Area Development Scheme has been increased to five crore rupees.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :MLA