राजस्थान: जयपुर के कुछ इलाकों में सांप्रदायिक तनाव के चलते लगातार दूसरे दिन धारा 144 लागू, मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद

By स्वाति सिंह | Published: August 20, 2019 09:08 AM2019-08-20T09:08:34+5:302019-08-20T12:30:03+5:30

पथराव की घटना के बाद चारदीवारी और आसपास के 10 थाना क्षेत्रों में पांच दिन के लिए धारा 144 लगा दी गयी। इन थाना क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा सोमवार रात से ही बंद है।

Rajasthan: Section 144 applied for the second consecutive day due to communal tension in some areas of Jaipur, mobile-internet service stopped | राजस्थान: जयपुर के कुछ इलाकों में सांप्रदायिक तनाव के चलते लगातार दूसरे दिन धारा 144 लागू, मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद

पिछले तीन दिन में उपद्रव की घटनाओं के सिलसिले में पांच मामले दर्ज किए गए हैं।

Highlightsइन इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पहले से ही बंद है। पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कुछ इलाकों में असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयासों के मद्देनजर 19 अगस्त 2019 से 21 अगस्त 2019 तक 10 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई। 

इन इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा पहले से ही बंद है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि तनाव और उपद्रव प्रभावित इलाकों में जरूरी एहतियाती कदम उठाते हुए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

उन्होंने कहा, 'दस थाना क्षेत्रों में पांच दिन के लिए धारा 144 लगाई गई है। पिछले तीन दिन में उपद्रव की घटनाओं के सिलसिले में पांच मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक कुल 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य शरारती तत्वों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।'

उन्होंने यह भी बताया था कि मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार नियमित बंदोबस्त के अलावा भी उपाय किए गए हैं। इसके साथ ही सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उल्लेखनीय है कि जयपुर के गलता गेट, ईदगाह सहित कुछ इलाकों में सोमवार रात दो समुदायों में तनाव और पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं। मंगलवार को दिन में हालात सामान्य रहे, लेकिन रात में शहर के गंगापोल इलाके में फिर तनाव हो गया।

पथराव की घटना के बाद चारदीवारी और आसपास के 10 थाना क्षेत्रों में पांच दिन के लिए धारा 144 लगा दी गयी। इन थाना क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा सोमवार रात से ही बंद है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने के कई मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा उसने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों को भी चिह्नित किया है। 
 

English summary :
In view of the efforts of anti-social elements to disturb communal harmony in some areas of Jaipur capital of Rajasthan, Section 144 was implemented in 10 police station areas from 19 August 2019 to 21 August 2019.


Web Title: Rajasthan: Section 144 applied for the second consecutive day due to communal tension in some areas of Jaipur, mobile-internet service stopped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे