राजस्थान : कार्य स्थलों पर सेनिटाइजेशन न कराने पर होगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

By भाषा | Published: July 28, 2020 05:35 AM2020-07-28T05:35:58+5:302020-07-28T05:35:58+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 633 हो गई है।

Rajasthan: Rs 10,000 will be fined for not providing sanitation at work places | राजस्थान : कार्य स्थलों पर सेनिटाइजेशन न कराने पर होगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में 9997 मरीजों का अभी इलाज चल रहा हैं।राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 37,564 हो गयी

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने इससे जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराने की तैयारी की है और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना तय किया है। गृह विभाग ने राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से सोमवार को अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।

अधिसूचना के अनुसार सभी कार्यस्थलों पर कार्य अवधि के दौरान नियमित रूप से सेनिटाइजेशन तथा कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। ऎसा नहीं होने की स्थिति में 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति लोक परिवहन सेवाओं यथा ऑटो, कैब, रिक्शा, बस, ट्रेन आदि में मास्क या फेस कवर पहने जिसमें उसका नाक और मुंह समुचित रूप से ढका होगा। इसकी अवहेलना करने पर 200 रुपये का जुर्माना देय होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने पहले ही कड़े प्रावधानों एवं दण्डों को लागू किया हुआ है। सार्वजनिक या कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये, दुकानदार द्वारा बिना फेस मास्क या फेस कवर नहीं पहने ग्राहकों को सामान बेचने पर 500 रुपये, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 200 रुपये तथा शराब, पान, गुटका या तम्बाकू का सेवन करने पर 500 रुपए का जुर्माना देय है। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1134 नये मामले, नौ और मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 633 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में 1134 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 37,564 हो गयी जिनमें से 9997 मरीजों का अभी इलाज चल रहा हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को बीकानेर में चार, अजमेर में तीन, भरतपुर में दो और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 633 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 182 हो गयी है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 51, अजमेर में 38,बीकानेर में 34, कोटा में 33, पाली में 24, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार की रात साढे आठ बजे तक 1134 नये मामले आए जिनमें अलवर में 247, जोधपुर में 184, जयपुर में 80, अजमेर में 79, कोटा में 65,राजसमंद में 44, पाली में 43, सिरोही में 42, बाडमेर में 39, नागौर में 38, झुंझुनूं में 36, सीकर में 33, भीलवाडा में 26, जालौर में 23, उदयपुर में 22, बूंदी में 19, गंगानगर में 16, धौलपुर में 14, भरतपुर में 12, बीकानेर में 11, बांसवाडा में 10 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Web Title: Rajasthan: Rs 10,000 will be fined for not providing sanitation at work places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे