राजस्‍थान: राजस्‍व कार्यालय खुले रहेंगे

By भाषा | Published: April 24, 2021 06:56 PM2021-04-24T18:56:37+5:302021-04-24T18:56:37+5:30

Rajasthan: Revenue offices will remain open | राजस्‍थान: राजस्‍व कार्यालय खुले रहेंगे

राजस्‍थान: राजस्‍व कार्यालय खुले रहेंगे

जयपुर, 24 अप्रैल राजस्‍थान सरकार ने राज्‍य में जारी जन अनुशासन पखवाड़े के बीच राजस्‍व अर्जित करने वाले सरकारी संस्‍थानों को लेकर शनिवार को दिशा निर्देश जारी किए।

इस आदेश के तहत वित्‍त विभाग, वाणिज्‍य कर कार्यालय, उत्‍पाद शुल्‍क, मुद्रक एवं पंजीयन विभाग, परिवहन एवं खान विभाग के कार्यालय इस दौरान खुले रहेंगे। इन विभागों के कार्यालय शाम चार बजे तक ही खुलेंगे और जनता के लिए दो बजे तक ही सेवाएं उपलब्‍ध रहेंगी।

राज्‍य में शराब की दुकानों को केवल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह छह से पूर्वान्‍ह 11 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। ये दुकानें सप्ताहांत कर्फ्यू में नहीं खुलेंगी। खनन गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की बीच राजस्‍थान सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी कार्यालय बंद कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Revenue offices will remain open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे