राजस्थान : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रीट परीक्षा आयोजित

By भाषा | Published: September 26, 2021 08:57 PM2021-09-26T20:57:12+5:302021-09-26T20:57:12+5:30

Rajasthan: Reet exam conducted amidst tight security arrangements | राजस्थान : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रीट परीक्षा आयोजित

राजस्थान : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रीट परीक्षा आयोजित

जयपुर/बीकानेर, 26 सितंबर राजस्थान में शिक्षकों के लिये राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को आयोजित की गई।

राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था।

परीक्षा में नकल रोकने के लिये एहतियात के तौर पर रविवार को जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया था।

बीकानेर में विशेष रूप से डिजाइन की गई चप्पलों के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन चप्पलों का उपयोग परीक्षा में नकल के लिये किया जाना था।

रीट परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में राज्य के विभिन्न हिस्सों से सात अन्य लोगों गिरफ्तार किया गया।

बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि पांच लोगों को उन चप्पलों के साथ गिरफ्तार किया गया जिनमें नकल के लिये उपकरण लगाये गये थे। गिरोह में शामिल दो सदस्य मदनलाल और त्रिलोकचंद ने अपने रिश्तदार उम्मीदवारों को नकल के लिये उपकरण लगी चप्पलें उपलब्ध करवाई थीं। जबकि तीन रीट के परीक्षार्थी थे।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को परीक्षा से पहले गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक बस स्टैंड से पकड़ा गया। जांच के दौरान चप्पल और अन्य उपकरण बरामद किये गये। गिरोह का सरगना और मुख्य आरोपी फरार है जबकि गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को छह लाख रुपये में चप्पल उपलब्ध करवाई गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के सदस्यों की सूचना पर राज्य के सीकर, प्रतापगढ़ और अजमेर सहित अन्य जिलों में पुलिस को सर्तक किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Reet exam conducted amidst tight security arrangements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे