स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर : धारीवाल

By भाषा | Published: July 15, 2021 09:45 PM2021-07-15T21:45:26+5:302021-07-15T21:45:26+5:30

Rajasthan ranks first in the country in Smart City Mission: Dhariwal | स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर : धारीवाल

स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर : धारीवाल

जयपुर, 15 जुलाई राजस्थान ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 36 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों की ताजा ऑनलाईन रैंकिंग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के संबंध में 15 जुलाई 2021 की स्थिति के अनुसार 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में राजस्थान प्रथम स्थान पर आया गया है।

एक बयान के अनुसार इस दौरान देश के 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर पांचवें, कोटा दसवें, अजमेर 22वें व जयपुर 28वें स्थान पर है। इससे पहले राजस्थान दूसरे स्थान पर था। स्मार्ट मिशन कार्यो की समुचित मॉनिटरिंग से कार्य करते हुये राजस्थान ने आंध्र प्रदेश व गुजरात से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया है।

उन्होंने कहा कि मिशन के तहत प्रदेश के चार शहरों को अब तक कुल प्राप्त राशि 1997 करोड़ रुपये के विरूद्ध राशि 1700 करोड़ रुपये का व्यय विभिन्न परियोजनाओं में किया गया। केन्द्र द्वारा जारी कुल राशि 1078 करोड रुपये के विरूद्ध राज्य द्वारा वित्त विभाग के सहयोग से पूर्ण समान धनराशि राज्यांश (30 प्रतिशत) 660 करोड़ रुपये चारों शहरों को जारी कर दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan ranks first in the country in Smart City Mission: Dhariwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे