राजस्थानः सीएम राजे ने कहा- नवंबर तक पूरा होगा द्रव्यवती नदी का काम, लग चुका है 1600 करोड़
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 4, 2018 02:50 IST2018-07-04T02:41:18+5:302018-07-04T02:50:09+5:30
राजस्थान के सरकारी स्कूलों, मदरसों आदि में पढ़ने वाले करीब 62 लाख बच्चों के अभिभावकों को यह चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे नौनिहालों के लिये सरकार ने अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू की है।

राजस्थानः सीएम राजे ने कहा- नवंबर तक पूरा होगा द्रव्यवती नदी का काम, लग चुका है 1600 करोड़
जयपुर, 4 जुलाई (रिपोर्ट- धीरेन्द्र जैन): राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जब इच्छा विकास करने की हो तो कोई अड़चन नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि हमने जनता के पैसे को विकास कार्यों के माध्यम से वापस जनता तक पहुंचाया है। जो-जो काम करने के वादे किये उन्हें पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि हमने विकास के लिये प्रदेष की जनता की हर मांग को महत्व दिया है।
राजे यहां झोटवाड़ा में 167 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरओबी का शिलान्यास कर रही थी। उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा पुलिया के समानांतर बनने वाला 2.3 किलोमीटर लंबे इस ओवरब्रिज से करीब 6 लाख लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस आरओबी का नामकरण राव शेखाजी के नाम पर करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के मामले में जयपुर 215वें स्थान से 39वें स्थान पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुरवासी स्वच्छता के चैलेंज स्वीकार करें और जयपुर को एक ऐसा शहर बनाने की जिम्मेदारी निभायें जहां हर कोई आना और रहना चाहे।
राजे ने कहा कि रिंग रोड का जो काम हमने 10 साल पहले शुरू किया था उसे अब दोगुनी गति से पूरा किया जा रहा है। वहीं 1600 करोड़ रुपये की लागत से द्रव्यवती नदी का पुराना स्वरूप लौटाने का काम 15 सितम्बर, 2018 तक पूरा होने वाला है। नाहरगढ़ किले के निचले क्षेत्र में किशनबाग का जंगल तैयार करने के लिये पौधारोपण का काम भी पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपनी भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण को जन सहभागिता योजना में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्र को सभी जातियों के लिये उपयोग में देने का शपथ-पत्र देने पर निर्माण की 80 प्रतिषत राशि सरकार वहन करेगी।
राजस्थानः मिड-डे-मील के साथ बच्चों को दूध भी परोसेगी राजे सरकार
राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि बच्चों को सही पोषण मिले इसके लिये उनके माता-पिता रात-दिन मेहनत करते हैं। लेकिन अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों, मदरसों आदि में पढ़ने वाले करीब 62 लाख बच्चों के अभिभावकों को यह चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे नौनिहालों के लिये सरकार ने अन्नपूर्णा दूध योजना शुरू की है। जब ये बच्चे मिड-डे-मील के साथ दूध पीकर स्वस्थ बनेंगे तो हमारा आने वाला कल बेहतर होगा। राजे जयपुर के राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमी कलां में अन्नपूर्णा दूध योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह योजना हमारे खुषहाल और स्वस्थ भविष्य की नींव है।
श्रीमती राजे ने कहा कि अब मिड-डे-मील योजना के साथ अन्नपूर्णा दूध को जोड़ने से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पोषण में सुधार तो होगा ही, स्कूलों में नामांकन और ठहराव भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे कई काम किये हैं जिनसे राजस्थान षिक्षा के क्षेत्र में देष का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। बड़ी संख्या में षिक्षकों के रिक्त पदों को भरा गया है। प्रत्येक पंचायत में आदर्ष विद्यालयों से षिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आया है।
मुख्यमंत्री ने जयपुर के विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों को अपने हाथों से गर्म दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना की पूरे प्रदेष में शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों को दूध के साथ फल भी वितरित किये।
श्रीमती राजे ने इन बच्चों से उनकी पढ़ाई और खेलकूद के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बगरू विधानसभा क्षेत्र के बगरू शहर तथा इसके 144 गांवों को बीसलपुर परियोजना के द्वितीय चरण से जोड़ने की योजना की शुरुआत कर दी गई है।