राजस्थान: पूनियां ने जयपुर के एसएमएस व अन्य अस्पतालों में कोरोना उपचार शुरू करने की मांग की
By भाषा | Updated: April 28, 2021 17:52 IST2021-04-28T17:52:59+5:302021-04-28T17:52:59+5:30

राजस्थान: पूनियां ने जयपुर के एसएमएस व अन्य अस्पतालों में कोरोना उपचार शुरू करने की मांग की
जयपुर, 28 अप्रैल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कोरोना के उपचार के लिए उन्हें उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
पूनियां ने इस बारे में मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र में लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है जयपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद गम्भीर है, मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जबकि जयपुर स्थित सवाईमानसिंह अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, कांवटिया अस्पताल, बनीपार्क जैसे अस्पतालों को तत्काल इस आपदा में शुरू किया जा सकता है, जो ऑक्सीजन सहित अन्य उपकरणों व स्टाफ से परिपूर्ण हैं।
पूनियां के अनुसार इन अस्पतालों में बिस्तर रिक्त हैं, जिनमें मरीजों के लिये व्यवस्था की जा सकती है।
पूनियां ने गहलोत से इन सुझावों पर गौर कर राजस्थान के निवासियों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।