राजस्थानः रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े तो सियासत गरमा गई

By प्रदीप द्विवेदी | Published: February 14, 2020 05:56 AM2020-02-14T05:56:51+5:302020-02-14T05:56:51+5:30

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट को रीट्वीट भी किया, जिसमें राहुल गांधी ने किसी समय गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर भाजपा नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था, उन्होंने व्यंग्यबाण चलाया- मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं, क्योंकि ये एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की मूल्य वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.

Rajasthan: politics on LPG cylinder price increase | राजस्थानः रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े तो सियासत गरमा गई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजैसे ही सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ा दिए, प्रदेश में सियासत गरमा गई. यही नहीं, जो सिलेंडर एक दिन पहले तक 723 रुपये में मिल रहा था, अब उपभोक्ताओं को 867.50 रुपए में मिल रहा है, जिसके नतीजे में जनता भी नाराज है.

जैसे ही सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ा दिए, प्रदेश में सियासत गरमा गई. यही नहीं, जो सिलेंडर एक दिन पहले तक 723 रुपये में मिल रहा था, अब उपभोक्ताओं को 867.50 रुपए में मिल रहा है, जिसके नतीजे में जनता भी नाराज है.

खबरें हैं कि इस अचानक बढ़ोतरी ने कई जगह नए-पुराने बिलों को लेकर विवाद भी खड़े कर दिए, जब वितरकों के पास कैश मेमो तो पुरानी दर पर एक से दो दिन पहले के कटे हुए थे, लेकिन वे नई रेट से पैसे मांग रहे थे.

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट को रीट्वीट भी किया, जिसमें राहुल गांधी ने किसी समय गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर भाजपा नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था, उन्होंने व्यंग्यबाण चलाया- मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं, क्योंकि ये एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की मूल्य वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.

उधर, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश के नव निर्वाचित सरपंचो के सम्मान में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेते हुए कहा कि- दिल्ली चुनाव खत्म होते ही गैस सिलेंडर के दाम 150 रुपए बढ़ा दिए. केंद्र सरकार महंगाई रोकने में नाकाम है.

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही प्रदेश में विरोध के स्वर भी तीव्र हो रहे हैं।

Web Title: Rajasthan: politics on LPG cylinder price increase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे