राजस्थान में सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले पहुंचेंगे हवालात, पुलिस ने नए साल पर आदेश किए जारी

By रामदीप मिश्रा | Published: December 31, 2018 02:22 PM2018-12-31T14:22:34+5:302018-12-31T14:22:34+5:30

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा है कि नए साल को उमंग और उल्लास से मनाएं, लेकिन इसकी आड़ में कोई व्यक्ति ऐसी हरकत नहीं करे जिससे दूसरों को परेशानी हो। 

rajasthan police instruction over new year 2019 celebration | राजस्थान में सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले पहुंचेंगे हवालात, पुलिस ने नए साल पर आदेश किए जारी

राजस्थान में सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले पहुंचेंगे हवालात, पुलिस ने नए साल पर आदेश किए जारी

नए साल का सेलिब्रेशन मनाने को लेकर राजस्थान पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस के मुताबिक, नववर्ष पर शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने, हुड़दंग और छेड़-छाड़ की घटनाओं पर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष नजर रहेगी।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा है कि नए साल को उमंग और उल्लास से मनाएं, लेकिन इसकी आड़ में कोई व्यक्ति ऐसी हरकत नहीं करे जिससे दूसरों को परेशानी हो। 

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नववर्ष समारोहों को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले नववर्ष आयोजनों के आस-पास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत दी है। 

उन्होंने कहा है कि कानून एवं शांति व्यवस्था के सबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रभावी गश्त करने के निर्देश देते हुए कहा है कि वे मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाएं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा सार्वजनिक पार्कों, गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थलों पर खुले में कोई शराब पीता हुआ पाया जाता है तो त्वरित सख्त कार्रवाई कर सबंधित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के अलावा अन्य स्तरों पर मिली शिकायतों के आधार पर सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग स्वीकृति पश्चात ही हो सकता है। पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इस सबंध में विशेष निगरानी रखने और इस सबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत पर थाना स्तर पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमिश्नरेट द्वारा शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। इस जाप्ते में सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक, हैडकांस्टेबल/ कास्टेबल, महिला कांस्टेबल सहित होमगार्ड एवं आरएसी कंपनियां तैनात रहेंगी। 

English summary :
Police Commissioner Anand Srivastava has said that celebrate the new year with gusto and glee, but under the guise of this, no person should do such an act, so that others may have trouble.


Web Title: rajasthan police instruction over new year 2019 celebration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे