राजस्थान: बाड़मेर जिले में एक कुएं की खुदाई के दौरान निकली जहरीली गैस, 3 मजदूरों की मौत
By भाषा | Updated: November 11, 2019 15:20 IST2019-11-11T15:20:14+5:302019-11-11T15:20:14+5:30
उसके बाहर नहीं निकलने पर दूसरा मजदूर उसे देखने के लिये कुंए में उतरा। दोनों मजदूरों के बाहर नहीं आने पर तीसरा मजदूर कुंए में उतरा।

राजस्थान: बाड़मेर जिले में एक कुएं की खुदाई के दौरान निकली जहरीली गैस, 3 मजदूरों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कुंए को गहरा करने के लिये की जा रही खुदाई के दौरान निकली जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप डागा ने बताया कि बांसला गांव में कुंए को गहरा करने के लिये एक मजदूर कुंए में उतरा।
उसके बाहर नहीं निकलने पर दूसरा मजदूर उसे देखने के लिये कुंए में उतरा। दोनों मजदूरों के बाहर नहीं आने पर तीसरा मजदूर कुंए में उतरा। लेकिन तीनों मजदूर जहरीली गैस के संपर्क में आने से बेहोश हो गये और कुछ देर बाद तीनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरों की पहचान रामचंद्र (47), उसके भतीजे प्रेमा राम (17) और निम्बाराम मेघवाल (45) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जायेगा।